
लखनऊ. यूपी विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान कल यानि 20 फरवरी को होना है। तीसरे चरण का चुनाव प्रचार थमने के बाद सियासी दलों ने चौथे चरण के चुनाव प्रचार में जुट गए हैं। इसी बीच सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने वीडियो ट्वीट कर यूपी की भाजपा सरकार पर तीखा प्रहार किया है।
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक बच्चे का वीडियो ट्वीट कर लिखा है कि छोटे सरकार बहुत बड़ी बात कह गये। बता दें, अखिलेश यादव द्वारा ट्वीटर पर शेयर किये गये वीडियो में बच्चे ने तंज कसते हुए कहा, इतना तो मजनूं भी नहीं पिटा लैला के प्यार में जितना बेरोजगार छात्र पिटे भाजपा की सरकार में।
बता दें, बीते कल शाम से तीसरे चरण का चुनाव प्रचार थम गया है। 20 फरवरी यानि कल रविवार को तीसरे चरण का मतदान होना है। वहीं सभी सियासी दल चौथे चरण के चुनाव प्रचार में जुट गये हैं। बता दें, यूपी में 7 चरणों में विधानसभा चुनाव हो रहा है। 10 मार्च को फाइनल रिजल्ट आएगा।