UP Election : कल डाले जाएंगे पहले चरण के वोट, आज रवाना होगी पोलिंग पार्टियाँ…

प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के तहत पहले चरण का प्रचार मंगलवार शाम पांच बजे थम चूका है। और आज 11 जिलों की 58 सीटों के लिए पोलिंग पार्टियाँ रवाना हो जाएगी। कल 10 फरवरी को पहले चरण की 58 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। 2017 में हुए चुनाव में बीजेपी ने इन 58 सीटों पर हैरतअंगेज़ प्रदर्शन करते हुए 53 सीटों पर अपनी विजय पताका फहराई थी। बीजेपी को अपने पुराने प्रदर्शन को दोहराने की चुनौती होगी तो वही सपा आरएलडी गठबंधन बीजेपी के विजय रथ को रोकने के लिए पूरा जोर लगाए हुए है। ऐसे में पश्चिम यूपी की इन सीटों पर बीजेपी की राह कतई आसान नहीं होने वाली है।

चुनाव आयोग और प्रशासन ने कल वोटिंग को लेकर सभी जरुरी तैयारियाँ कर ली है। सेक्टर मजिस्ट्रेट पूरी प्रक्रिया पर कड़ी नज़र रखे हुए है। पश्चिमी यूपी के 11 जिलों मेरठ, गाजियाबाद, गौतमबुद्घनगर, हापुड़, बागपत, बुलंदशहर, मुजफ्फरनगर, शामली, अलीगढ़, मथुरा और आगरा की 58 सीटों पर 10 फरवरी को मतदान होना है। इस चरण में 2.27 करोड़ लोग मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इन जिलों में कुल 10766 मतदान केंद्र और 25849 मतदेय स्थल बनाए गए हैं।

पश्चिमी यूपी में 11 जिलों की 58 सीटों पर 10 फरवरी को मतदान होगा। सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा। चुनाव प्रक्रिया के दौरान सुरक्षा-व्यवस्था के भी कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। अतिरिक्त सतर्कता बरते जाने के साथ ही शरारती तत्वों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश हैं। बता दें कि पहले चरण में 623 उम्मीदवार मैदान में है।

इन विधानसभा सीटों के लिए रवाना होगी पोलिंग पार्टी

कैराना
थानाभवन
शामली
बुढ़ाना
चरथावल
पुरकाजी
मुजफ्फरनगर
खतौली
मीरापुर
सिवालखास
सरधना
हस्तिनापुर
किठौर
मेरठ कैंट
मेरठ
मेरठ दक्षिण
छपरौली
बड़ौत
बागपत
लोनी
मुरादनगर
साहिबाबाद
गाजियाबाद
मोदीनगर
धौलाना
हापुड़
गढ़मुक्तेश्वर
नोएडा
दादरी
जेवर
सिकंदराबाद
बुलंदशहर
स्याना
अनूपशहर
डिबाई
शिकारपुर
खुर्जा
खैर
बरौली
अतरौली
छर्रा
कोल
अलीगढ़
इग्लास
छाता
मांठ
गोवर्धन
मथुरा
बलदेव
एत्मादपुर
आगरा
आगरा दक्षिण
आगरा उत्तर
आगरा ग्रामीण
फतेहपुर सीकरी
खेरागढ़
फतेहाबाद
बाह

Related Articles

Back to top button