यूपी चुनाव : सपा प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी के दोनों भाई का नाम वोटर लिस्ट से नाम गायब, नहीं कर सके मतदान

यूपी विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के साथ ही यूपी में 7 चरणों में होने वाले चुनाव का श्री गणेश हो गया है। आज पहले चरण में पश्चिम यूपी के 11 जिलों की 58 विधानसभा पर मतदान हो रहा है। वहीं गाजियाबाद से बड़ी सामने आ रही है। समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी के भाई का नाम वोटर लिस्ट से गायब है। जिसके कारन उनके दोनों भाई नहीं डाल सके वोट।

समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी के दोनों भाई का नाम वोटर लिस्ट से ग़ायब होने के कारण वह मतदान नहीं कर सका। बताया जा रहा है कि रिटायर्ड रेलवे अफसर के परिवार का नाम लिस्ट में नहीं है।

पीठासीन अधिकारी ने कमल पर दिलाया वोट

समाजवादी पार्टी ने मतदान कर्मियों पर मतदान कराने में धांधली का आरोप लगाया है। सपा ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर इस बारे में शिकायत की है। पत्र में कहा कि जनपद आगरा के पिनाहट में बूथ संख्या 126 उदयपुर पर 70 वर्षीय बुजर्ग सपा को वोट करना चाहता था लेकिन कर्मचारियों द्वारा उसका वोट कमल पर डलवा दिया गया।

Related Articles

Back to top button