UP: चंदौली में किन्नरों का ऐलान, मंत्री डा. महेंद्रनाथ पांडेय के खिलाफ चुनाव लड़ेगा किन्नर समाज का प्रत्याशी

चंदौली जिला मुख्यालय पर संयुक्त बार के अ​धिवक्ता न्यायालय निर्माण की मांग को लेकर 12 दिनों से आंदोलन कर रहे है। वहीं बुधवार को अचानक किन्नर समाज के लोग कचहरी परिसर ​स्थित अ​धिवक्ताओं के धरना स्थल पर पहुंचकर अपना समर्थन दिया।

चंदौली. चंदौली जिला मुख्यालय पर संयुक्त बार के अ​धिवक्ता न्यायालय निर्माण की मांग को लेकर 12 दिनों से आंदोलन कर रहे है। वहीं बुधवार को अचानक किन्नर समाज के लोग कचहरी परिसर ​स्थित अ​धिवक्ताओं के धरना स्थल पर पहुंचकर अपना समर्थन दिया। किन्नर समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष सलमा किन्नर ने स्थानीय सांसद व केंद्रीय मंत्री डा. महेंद्रनाथ पांडेय पर जमकर निशाना साधा। साथ ही ऐलान किया कि आगामी लोकसभा चुनाव में किन्नर समाज अपना प्रत्याशी उतारेगा। इसके बाद सांसद बनाकर हम न्यायालय का निर्माण कराएंगे।

आपको बता दें कि चंदौली मुख्लालय पर न्यायालय निर्माण के लिए जमीन का अधीग्रहण हो चुका है। परन्तु इसके बाद भी काफी समय से न्यायालय निर्माण का कार्य ठप पड़ा है। ऐसे में कई बार अफसरों और जनप्रतिनि​धियों के दफ्तरों का चक्कर लगाने के बाद सिविल बार और डि​​​स्ट्रिक डेमोक्रेटिक बार के पदा​धिकारियों ने संयुक्त रूप से आंदोलन चलाने का फैसला लिया। ऐसे में जिला मुख्यालय पर अ​धिवक्ताओं के द्वारा 12 दिनों से लगातार धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। परन्तु सत्ता पक्ष का कोई भी जनप्रतिनि​धि अ​धिवक्ताओं से मिलने की को​शिश नहीं किया।

वहीं बुधवार को किन्नर समाज की राष्ट्रीय अध्यक्ष सलमा किन्नर अपने समाज के लोगों के साथ धरना स्थल पर पहुंचकर आंदोलन को समर्थन दिया। इस दौरान उन्होने कहा कि जिले का गठन हुए 26 साल गुजर गए। परन्त अभी तक न्यायालय सहित अन्य कई विभागों के कार्यालायों का निर्माण नहीं हुआ। जो कि हमारे जनप्रतिनि​धियों के नाकामी का परिणाम है। इस दौरान चंद्रभानु सिंह, जय प्रकाश सिंह, द्विंकल सिंह, शमशुद्दीन, अनिल सिंह, विनोद कुमार सिंह, पूरन यादव, दीपक सिंह, फिरोज खान, आनंद कुमार सिंह मौजूद रहे।

रिपोर्ट- रविकांत सिंह (चंदौली)

Related Articles

Back to top button