
उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स सम्मिट के दूसरे दिन सेक्टोरल सेशंस के दौर में समाज कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा ‘अफर्मेटिव एक्शन फॉर इनक्लूसिव ग्रोथ’ यानी समावेशी विकास के लिए सकारात्मक कार्रवाई सत्र का आयोजन हुआ.
इस सत्र में विशिष्ट अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण व वक़्फ़ विभाग कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने अपने विचार रखते हुए कहा कि यहां 3 स्तर के लोग बैठे हैं, एरिस्ट्रोकेट, ब्यूरोक्रेट, टेक्नोक्रेट, तीनो ही मिलकर उत्तर प्रदेश में पूंजी निवेश करें.
स्टार्टअप के माध्यम से आप ऐसा कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि दुनिया के सबसे बड़े अर्थशास्त्री की बात की जाए तो मैं पंडित दीनदयाल उपाध्याय का नाम लूंगा. उन्होंने कहा था उस दिन पूंजी का सच्चा निवेश होगा, जिस दिन समाज के अंतिम छोर पर खड़ा व्यक्ति ,जो शोषित और पीड़ित, उपेक्षित है, जब उसको सशक्त बना लेंगे, तभी सच्चा पूंजी निवेश माना जायेगा.
उत्तर प्रदेश सरकार ने आपको अवसर दिया है प्रदेश में निवेश करने का,क्योंकि निवेश में 3 बातें महत्वपूर्ण होती हैं,व्यापार की सुरक्षा,उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था अति उत्तम है, जिसकी वजह से आपके व्यापार की सुरक्षा होगी.
दूसरा महत्वपूर्ण तथ्य कनेक्टिविटी है, इसके लिए उत्तर प्रदेश में बेहतर एयरवेज़, हाईवेज़, रेलवेज का जाल आपके सामने है. तीसरी बड़ी जरूरत इलेक्ट्रिसिटी, जिसकी उत्तर प्रदेश में उपलब्धता है, आपके पूंजी की सार्थकता उत्तर प्रदेश में सिद्ध होगी.