UP GIS 23 : विभिन्न राज्यों समेत प्रदेश के इन शहरों से मिले लाखों-करोड़ों के निवेश प्रस्ताव

साल 2017 के बाद प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के प्रयासों के परिणामस्वारूप उत्तर प्रदेश निवेश का गंतव्य बनकर उभरा है. उत्तर प्रदेश 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का किरदार बेहद अहम माना जा रहा है. देशभर के तमाम राज्यों से यूपी को भारी निवेश प्रस्ताव मिला है.

शुक्रवार को राजधानी लखनऊ में यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का आयोजन का हुआ. दुनियाभर के उद्योग जगत की कई नामचीन हस्तियों ने निवेश के इस महाकुंभ में शिरकत की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्लोबल इनवेस्टर समिट का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने यूपी ग्लोबल ट्रेड शो का भी अवलोकन किया.

साल 2017 के बाद प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के प्रयासों के परिणामस्वारूप उत्तर प्रदेश निवेश का गंतव्य बनकर उभरा है. उत्तर प्रदेश 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का किरदार बेहद अहम माना जा रहा है. देशभर के तमाम राज्यों से यूपी को भारी निवेश प्रस्ताव मिला है.

इसके अलावा पिछले कुछ दिनों से राज्य के विभिन्न जिलों में आयोजित हुए रोडशो के जरिए भी यूपी को अच्छा-खासा निवेश प्रस्ताव मिला है. आइए जानते हैं, देश के तमाम राज्यों और प्रदेश के अलग-अलग जिलों से निवेश के इस महाकुंभ में कितना निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुआ है.

राज्यों से मिले निवेश प्रस्ताव

  • अहमदाबाद 41000 करोड़ से अधिक
  • हैदराबाद 25000 करोड़ से अधिक
  • बेंगलुरु 25000 करोड़ से अधिक
  • चंडीगढ़ 11000 करोड़ से अधिक
  • चेन्नई 9000 करोड़ से अधिक
  • कोलकाता 7000 करोड़ से अधिक
  • मुंबई 500000 करोड़ से अधिक
  • दिल्ली 275000 करोड़ से अधिक
  • अहमदाबाद 41000 करोड़ से अधिक

शहरों से मिले निवेश प्रस्ताव

  • बाराबंकी 500 करोड़
  • झांसी 111611 करोड़
  • गाजियाबाद 92000 करोड़
  • लखनऊ 76000 करोड़
  • कानपुर 70000 करोड़
  • वाराणसी 48074 करोड़
  • प्रयागराज 33000 करोड़
  • सीतापुर 26000 करोड़
  • हापुड़ 23000 करोड़
  • बरेली 14170 करोड़
  • अलीगढ़ 13422 करोड़
  • चित्रकूट 11400 करोड़
  • गोंडा 3100 करोड़
  • बस्ती 1850 करोड़
  • बांदा 1700 करोड़
  • महाराजगंज 1674 करोड़
  • संतकबीरनगर 1502 करोड़
  • कुशीनगर 1305 करोड़
  • सिद्धार्थनगर 565 करोड़

Related Articles

Back to top button