
उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के दुसरे दिन वाले सत्र में प्रदेश सरकार के MSME मंत्री राकेश सचान ने निवेशकों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि यूपी संभावनाओं वाला प्रदेश है. सीएम योगी के नेतृत्व में यूपी शीर्ष पर पहुंच रहा है. कानून व्यवस्था, इंफ्रास्ट्र्क्चर, विकास आदि को देखते हुए यूपी की तरफ लोगों में निवेश का आकर्षण बढ़ा है.
उन्होंने कहा, “हमने ग्लोबल इन्वेस्टर समिट की बात जब सोची थी तो 10 लाख करोड़ का लक्ष्य रखा था. लेकिन जब सीएम ने 9 देशों में टीम बनाकर भेजा तो पूरी दुनिया में उत्तर प्रदेश को लेकर एक उत्साह दिखा और यही वजह है कि हमने लक्ष्य से बहुत अधिक लगभग 33 लाख करोड़ का निवेश प्रस्ताव प्राप्त किया.
MSME मंत्री राकेश सचान ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि 2017 से पहले भटकने वाले युवाओं को योगी सरकार ने रोजगार से जोड़ा. सरकार ने एमएसएमई सेक्टर में भी कई तरह की सब्सिडी दी. ऑनलाइन पोर्टल बनाया, जिससे हर किसी को सुविधा मिले. सचान ने उद्यमियों से उत्तर प्रदेश को सर्वोत्तम प्रदेश बनाने में योगदान देने का आह्वान किया.
ग्लोबल इन्वेस्टर समिट कार्यक्रम में NITRA के डायरेक्टर जनरल डॉ. अरिंदम बसु, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के अजय सरदाना, रेमंड लिमिटेड के वाइस प्रेसिडेंट हरीश कुमार चटर्जी, नोएडा एप्रल एक्सपोर्ट कलस्टर के प्रेसिडेंट ललित ठुकराल, टीटी लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर संजय जैन, सीएमओ ग्रासिम इंडस्ट्री लिमिटेड मनमोहन सिंह ने भी विचार रखे.
अतिथियों का स्वागत नाइन प्राइवेट लिमिटेड के को-फाउंडर गौरव बथवाल व आभार ज्ञापन मयूर माहेश्वरी ने किया. सचिव प्रांजल यादव ने प्रजेंटेशन के माध्यम से यूपी के विकास की जानकारी दी. सभी आगंतुकों को ओडीओपी के उपहार भी प्रदान किए गए. इस दौरान अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद भी मौजूद रहे.