UP : वकीलों पर लाठीचार्ज का मामला गरमाया, लखनऊ सहित कई जिलों के वकील हड़ताल पर

हापुड़ में वकीलों की पिटाई के विरोध में दूसरे जिलों में भी वकील सड़कों पर उतरकर अपना आक्रोश दिखा रहे हैं.

हापुड़- हापुड़ में कल वकीलों पर लाठीचार्ज किया गया था. वकीलों के साथ मारपीट की गई थी.वकीलों की पिटाई के मामले में पूरे प्रदेश में मामला गरमा गया है. हापुड़ में वकीलों की पिटाई के विरोध में दूसरे जिलों में भी वकील सड़कों पर उतरकर अपना आक्रोश दिखा रहे हैं.
राजधानी लखनऊ में भी लाठीचार्ज के विरोध में प्रदर्शन किया गया है.स्वास्थ्य भवन चौराहे पर वकीलों का प्रदर्शन किया गया है.परिवर्तन चौक को वकीलों ने घेरा, रास्ता बंद किया. हंगामे को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है. परिवर्तन चौक पर सारी दुकानें बंद कराई गईं है. पुलिस से धक्का-मुक्की, सरकारी गाड़ी वकील रोक रहे.

हापुड़ में वकीलों पर लाठीचार्ज के विरोध में आज प्रदेश भर के अधिवक्ता हड़ताल पर हैं. यूपी में हाईकोर्ट लखनऊ बेंच समेत अधिकांश जिला अदालतों में न्यायिक कार्य नहीं हो रहा है.अदालती कामकाज आज लगभग पूरी तरह से ठप है.वकीलों की एसोसिएशन अधिकारियों पर कार्रवाई किए जाने का दबाव बनाए हुए है.

वहीं मेरठ में भी वकीलों ने हड़ताल रखी है. पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आक्रोशित वकील सड़कों पर जुलूस निकल रहे हैं और जाम लगा रहे हैं. मेरठ में कचहरी से लेकर आईजी ऑफिस तक वकीलों ने जुलूस निकाला और इस दौरान पुलिस और सरकार के खिलाफ जबरदस्त नारेबाजी की. जुलूस में पुलिस वालों से भी कई जगह वकीलों की झड़पें हुई. आक्रोशित वकीलों ने मीडिया को भी अपने निशाने पर रखा और कवरेज भी नहीं करने दिया. वकीलों ने आईजी नचिकेता झा को ज्ञापन सोपा है जिसमें लाठी चार्ज का ऑर्डर देने वाले पुलिस अफसर के सस्पेंशन और लाठी चार्ज करने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की है.

Related Articles

Back to top button
Live TV