ट्रेन हादसे में मृतकों को श्रद्धालुओं ने दी नम आंखों से श्रद्धांजलि, घायलों के स्वास्थ्य लाभ के लिए की गई प्रार्थना

बालासोर में हुए ट्रेन हादसे को लेकर काशी नगरी में मां गंगा की आरती देखने पहुंचे श्रद्धालुओं दुःख व्यक्त करते हुई मां गंगा से उन्होंने मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया. इसके साथ ही हादसे में घायलों को जल्द स्वस्थ लाभ हो इसके लिए मां गंगा से कामना की गई है.

(रिपोर्ट- नीरज जयसवाल)

वाराणसी. बालासोर में हुए ट्रेन हादसे को लेकर पूरे देश में गम का माहौल है. धर्म की नगरी काशी में बालासोर की घटना को लेकर श्रद्धांजलि दिया गया. दशाश्वमेध घाट पर होने वाली नित्य संध्या विश्व प्रसिद्ध मां गंगा की दैनिक आरती में हादसे में मृतकों को श्रद्धांजलि दी गई.

श्रद्धांजलि के दौरान गंगा आरती में शामिल श्रद्धालुओं ने 1000 दीपों से श्रद्धांजलि लिख अपनी संवेदना प्रकट की. वही मृतकों के आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रख मां गंगा के जल में दीपदान किया.

ट्रेन हादसे से गमगीन हुआ काशी के प्रसिद्ध घाट

बालासोर में हुए ट्रेन हादसे को लेकर काशी नगरी में मां गंगा की आरती देखने पहुंचे श्रद्धालुओं दुःख व्यक्त करते हुई मां गंगा से उन्होंने मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया. इसके साथ ही हादसे में घायलों को जल्द स्वस्थ लाभ हो इसके लिए मां गंगा से कामना की गई है.

कई श्रद्धालुओं ने कहा कि इस तरह का भीषण ट्रेन हादसा पिछले दो दशकों में नही हुआ, हम सब यह सोच कर ही कांप जा रहे हैं, कि जहां हादसा हुआ है वहां का मंजर कैसा होगा. वहीं इस दौरान पूरा दशाश्वमेध घाट गमगीन हो गया.

Related Articles

Back to top button