महिला सुरक्षा को लेकर यूपी पुलिस चलाएगी अभियान, सीएम योगी ने दिये निर्देश

सीएम योगी आदित्यनाथ दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की कमान संभालने के बाद, एक के बाद एक बड़े फैसले ले रहे है। अब उन्होंने बेटियों की सुरक्षा को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है। और पुलिस विभाग को स्कूल और कॉलेजों के बाहर एंटी रोमियो स्क्वॉड को सक्रिय करने का निर्देश दिया है।

सीएम योगी आदित्यनाथ दूसरी बार  मुख्यमंत्री पद की कमान संभालने के बाद, एक के बाद एक बड़े फैसले ले रहे है। अब उन्होंने बेटियों की सुरक्षा को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है। और पुलिस विभाग को स्कूल और कॉलेजों के बाहर एंटी रोमियो स्क्वॉड को सक्रिय करने का निर्देश दिया है।

इसके साथ ही उन्होंने पुलिस विभाग को बाजारों में जाकर फुट पेट्रोलिंग भी करने का निर्देश दिया है। वही इससे पहले गुरुवार को देर रात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में बेरोजगारी की समस्या को लेकर विभाग के आला अफसरों के साथ बैठक की। बैठक में चयन आयोगों और कई विभागों के बोर्ड अध्यक्ष मौजूद रहे। यूपी में युवाओं को रोजगार देने के संबंध में की गई बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अफसरों को कई दिशा निर्देश दिए।

सभी सेवा चयन बोर्ड को सीएम योगी ने 100 दिन में 10 हजार से ज्यादा सरकारी भर्तियां कराने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने अफसरों से कहा कि युवाओं को सरकारी नौकरी देने की कार्रवाई तेजी से की जाए और भर्ती में आरक्षण के नियमों का पूरा पालन किया जाए। सीएम योगी ने सभी विभागों को नौकरियों की अधिसूचना समय से निकालने के निर्देश दिए।

Download the BharatSamacharNews app now: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.uttarpradeshtv

Related Articles

Back to top button