UP: अखिलेश यादव के ट्वीट पर राकेश सचान की नसीहत, बोले- न मैं भागा हूँ और न भागने वाला

राकेश सचान के खिलाफ अपनी सजा की फाइल लेकर कोर्ट से भागने का गंभीर आरोप लगा है। कानपुर में आर्म्स एक्ट के 31 साल पुराने मुकदमे में दोषी करार हुए थे...

राकेश सचान के खिलाफ अपनी सजा की फाइल लेकर कोर्ट से भागने का गंभीर आरोप लगा है। कानपुर में आर्म्स एक्ट के 31 साल पुराने मुकदमे में दोषी करार हुए थे। लेकिन अदालत सजा सुनाती उससे पहले योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री ने अपनी सजा की फाइल लेकर कोर्ट से लेकर भाग निकले। कोर्ट के पेशकार ने कानपुर के कोतवाली थाना पुलिस में इस संबंध में तहरीर दी है। इस मामले में विपक्ष सरकार को घेरने का प्रयास कर रहा हैं।

वही आज अखिलेश यादव के ट्वीट के बाद, राकेश सचान ने कहा कि – मेरे ऊपर लगाए गए सभी आरोप निराधार हैं। मैं कल कोर्ट जाकर अपना पक्ष रखूँगा। साथ ही उन्होंने पूर्व सीएम अखिलेश यादव को नसीयत देते हुए कहा की सही जानकारी करने के बाद ट्वीट करना चाहिए। न मैं भागा हूँ और न ही भागने वाला हूँ। अपने ही कानपुर के किदवई नगर स्थित आवास पर हूं।राकेश सचान ने अपने ऊपर लगे आरोपों को भ्रामक बताया।

दरअसल रविवार को समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने भाजपा के मंत्री राकेश सचान पर तंज कसते हुए कहा था कि सरकारी गिट्टी चोरी के मामले में आज भाजपा सरकार के कैबिनेट मंत्री राकेश सचान को कोर्ट में दोषी करार दिया और सजा सुनाई। सजा सुनते ही मंत्री कोर्ट से फरार हो गए, अब योगी जी बताएं कि अपने इस सरकारी गिट्टीचोर फरार मंत्री के घर/द्वार/प्रतिष्ठान पर बुलडोजर कब चलाएंगे ?

बतादें कि मामला तब का है जब मंत्री राकेश सचान रेलवे ठेकेदार थे। कानपुर के किदवई नगर क्षेत्र के निवासी राकेश सचान ने अपनी राजनीतिक शुरुआत समाजवादी पार्टी से की थी। 2019 लोकसभा चुनाव में वे एसपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए था। 2022 में उन्होंने बीजेपी ज्वाइन की और कानपूर देहात के भोगनीपुर से समाजवादी पार्टी के नरेंद्र पाल सिंह को हराया और योगी आदित्यनाथ की कैबिनेट में मंत्री पद प्राप्त किया।

Related Articles

Back to top button
Live TV