बीजेपी पर भड़के रामगोपाल, कहा- ‘भाजपा सरकार से जनता परेशान, 2024 में सिखाएगी सबक’

रामगोपाल ने एक मंच से भाषण के दौरान कहा था कि 2024 का चुनाव अगर बीजेपी जीती तो अंतिम चुनाव होगा. इस पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी लोकतंत्र को खत्म कर रही है. लोकतंत्र लगभग खत्म हो चुका है. जब देश में लोकतंत्र ही खत्म हो गया तो चुनाव का क्या मतलब है. वहीं उन्होंने प्रदेश सरकार के लॉ एंड ऑर्डर के दावे पर कहा कि रोज लोग मारे जा रहे हैं. बलात्कार हो रहे हैं. कचहरी में लोग मारे जा रहे हैं. लॉ एंड ऑर्डर है कहा?

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव शनिवार को फिरोजाबाद पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सुहाग नगर स्थिति अचल पैलेस में कार्यकर्ता सम्मलेन को संबोधित किया. जहां उन्होंने बीजेपी को आड़े हाथों लिया. उन्होंने भाजपा पर जमकर हमला बोलते हुए कहा, बीजेपी सरकार में कानून व्यस्था पूरी तरह से चौपट है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार से जनता परेशान है, कुछ बोल नहीं रही है. 2024 में जनता बीजेपी को सबक सिखाएगी.

रामगोपाल ने एक मंच से भाषण के दौरान कहा था कि 2024 का चुनाव अगर बीजेपी जीती तो अंतिम चुनाव होगा. इस पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी लोकतंत्र को खत्म कर रही है. लोकतंत्र लगभग खत्म हो चुका है. जब देश में लोकतंत्र ही खत्म हो गया तो चुनाव का क्या मतलब है. वहीं उन्होंने प्रदेश सरकार के लॉ एंड ऑर्डर के दावे पर कहा कि रोज लोग मारे जा रहे हैं. बलात्कार हो रहे हैं. कचहरी में लोग मारे जा रहे हैं. लॉ एंड ऑर्डर है कहा?

सपा महासचिव से 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्षी एकजुटता के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि विपक्ष पूरी तरह एकजुट है. हमें पता है बीजेपी कैसे हटेगी. उन्होंने कहा कि 2024 तो दूर की बात है. अभी होने वाले 4 राज्यों के चुनाव में असर दिख जाएगा. बीजेपी की हार लगभग तय है. वहीं आदिपुरुष से जुड़े हनुमान जी को पिक्चर दिखाए जाने का सवाल सपा महासचिव से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वो सियासत में भगवान का सहारा लेते हैं. कर्नाटक में हनुमान जी ने दुश्मन की नली तोड़ दी. अगर वो गलत करेंगे तो बजरंग बली भी नही मानेंगे.

Related Articles

Back to top button