UP: कमिश्नर ऑफिस के बाहर धरने पर बैठे सपा विधायक, मंडलायुक्त ने नहीं सुनी जनता की समस्याएं तो हुए आक्रोशित

समाजवादी पार्टी के विधायक अतुल प्रधान मेरठ में धरने पर बैठ गए हैं। सपा विधायक अतुल प्रधान मंडलायुक्त ऑफिस के बाहर धरने पर बैठ गये हैं। मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे ने मेरठ की जनता की फरियाद नहीं सुनी तो नाराज सपा विधायक कमिश्नर ऑफिस के बाहर धरने पर बैठ गये।

मेरठ. समाजवादी पार्टी के विधायक अतुल प्रधान मेरठ में धरने पर बैठ गए हैं। सपा विधायक अतुल प्रधान मंडलायुक्त ऑफिस के बाहर धरने पर बैठ गये हैं। मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे ने मेरठ की जनता की फरियाद नहीं सुनी तो नाराज सपा विधायक कमिश्नर ऑफिस के बाहर धरने पर बैठ गये। सपा विधायक ने आरोप लगाया कि मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे ने केवल शिकायत लेकर रख ली, बात नहीं सुनी। कमिश्नर के रवैये से मेरठ की जनता आजिज है।

समाजवादी पार्टी के विधायक अतुल प्रधान मेरठ में धरने पर बैठ गए हैं। अतुल प्रधान मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे के ऑफिस के ठीक बाहर धरने पर बैठे हैं। आज सपा नेता अतुल प्रधान मंडलायुक्त से अपॉइंटमेंट लेकर अपने क्षेत्र के कुछ लोगों की समस्याओं के साथ कमिश्नर से मिलने पहुंचे थे। कमिश्नर ने उनकी एप्लीकेशन लेकर एक किनारे रख ली लेकिन उनकी बात नहीं सुनी।

सपा विधायक अतुल प्रधान ने कमिश्नर से अपनी बात कहने का प्रयास किया तो उनको बाहर जाने के लिए बोल दिया गया। दोनों के बीच इसी को लेकर बात बिगड़ी और फिर अतुल प्रधान उनके चेंबर के बाहर धरने पर बैठ गए। अतुल प्रधान का कहना है कि कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे का रवैया लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ है और वह जनता की आवाज नहीं सुन रही हैं। सेल्वा कुमारी जे इससे पहले भी जनता की समस्याओं को लेकर अनदेखी कर चुकी हैं लेकिन उनके रवैए में कोई बदलाव नहीं आया।

Related Articles

Back to top button
Live TV