यूपी टी20 का आगाज हो चुका है। गुरूवार को 9वां मुकाबला नोएडा सुपर किंग्स और मेरठ मावेरिक्स के बीच खेला गया। मेरठ के कप्तान के आलराउंड प्रदर्शन के चलते टीम ने 11 रनों से जीत दर्ज की। बता दें कि यह मैच इकाना स्टेडियम में खेले जा रहे हैं।
नोएडा के कप्तान नितीश राणा टॉस जितकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले ओवर में तो नीतीश का यह फैसला सही साबित होता दिखा। लेकिन रिंकू सिंह के किच पर आते ही, खेल रूख ही बदल गया। रिंकू सिंह ने 35 गेंदों में नाबाद 64 रनों की पारी खेली। रिंकू ने अपने पारी में पांच चौके और तीन दमदार छक्के लगाए। मेरठ मावेरिक्स ने सात विकेट के नुकसान कुल 163 रन बनाए। जिसके जवाब में नोएडा सुपर किंग्स ने 20 ओवर में सात विकेट पर 152 रन ही बना पाई।
आज का मैच
शुक्रवार को यूपी टी20 का 10वां मैच लखनऊ फाल्कन्स और काशी रुद्राज के बीच दोपहर तीन बजे जबरदस्त मुकाबला देखने को मिलेगा।