
शनिवार को राजधानी लखनऊ के दधीचि हैंगर-2 में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 के ‘हैंडलूम एंड टेक्सटाइल्स सत्र : वीविंग इंडियाज ग्रोथ स्टोरी’ का आयोजन हुआ. केंद्रीय राज्यमंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने निवेशकों को भी संबोधित किया. उन्होंने कहा, “यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 में 33 लाख करोड़ का निवेश आया है. यूपी सरकार पर यह आपके विश्वास का प्रतीक है.
केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा, “2014 से पहले भी यही धरती और प्रदेश था, लेकिन पीएम मोदी ने यूपी की चिंता की. 2017 में सीएम बनने के बाद योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश बन गया. उद्योग लगाने के अवसर मिले. व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को कानून का रास्ता दिखाया गया.”
केंद्रीय राज्यमंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा ने कहा कि पहले निवेशक कहते थे कि हमें अच्छी से अच्छी सड़कें चाहिए, जिससे हम निवेश लगा सकें. यहां अब सड़कें भी बहुत अच्छी हैं. झांसी में 1.88 लाख करोड़ से अधिक के प्रस्ताव मिले, जबकि 1.35 लाख करोड़ के एमओयू हुए. उन्होंने कहा कि योगी सरकार ने पिछड़े बुंदेलखंड को संजीवनी दी है. वहां भी निवेशक आने को बेताब हैं.
उन्होंने कहा, “सीएम के लक्ष्य को निवेशकों ने ध्वस्त कर यूपी में निवेश की इच्छा जताई. एमएसएमई में 8 हजार से अधिक उत्पाद पैदा किए जा रहे हैं और 11 करोड़ लोग रोजगार में लगे हैं. देश व प्रदेश में किसी भी उद्योग बंधु को एमएसएमई में मदद की दरकार है तो 24 घंटे दरवाजे खुले हैं. 2047 में पीएम मोदी के देखे गए विकसित भारत के लिए यूपी के सीएम भी पूरी मुश्तैदी से काम कर रहे हैं.”