UP : शिक्षकों को बड़ा तोहफा देने की तैयारी में यूपी सरकार, 65 साल होगी शिक्षकों की रिटायरमेंट आयु, नई भर्तियों पर…

उत्तर प्रदेश सरकार उच्च शिक्षा विभाग के शिक्षकों को एक बड़ा तोहफा देने की तैयारी कर रही है। उच्च शिक्षा विभाग के शिक्षकों की सेवानिवृत्ति की आयु 62 से बढ़ाकर 65 साल करने के मुद्दे पर शासन जल्द निर्णय ले सकता है। राजधानी लखनऊ में 13 मार्च को लखनऊ में होने जा रही उच्च शिक्षा विभाग की मीटिंग में कई अहम निर्णय होंगे। इनमें विभाग में पदस्थ शिक्षकों की सेवानिवृत्ति उम्र बढ़ाए जाने का फैसला भी अहम है।

मिली जानकरी के अनुसार इस बैठक में असिस्टेंट प्रोफेसर के 1107 पदों के लिए लिखित परीक्षा के आयोजन को हरी झंडी मिलेगी वहीं खाली पड़े पद भी भरे जाएंगे और तीन नए राज्य विवि के संचालन व उनके पाठ्यक्रम को मंजूरी दिलाने पर भी चर्चा होगी।

जाने किन किन मुद्दों पर होगी चर्चा ?

  • असिस्टेंट प्रोफेसर के 1107 पदों के लिए लिखित परीक्षा के आयोजन।
  • नए महाविद्यालयों में LLB पाठ्यक्रमों का मानक निर्धारित किया जाएगा।
  • राज्य विश्वविद्यालयों में शैक्षिक पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू की जाए।
  • तृतीय श्रेणी के रिक्त पदों का संख्या अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को भेजने पर विचार।
  • सहायक प्राध्यापक (असिस्टेंट प्रोफेसर) और सहायक कुलसचिवों की प्रमोशन के लिए DPC
  • कुछ राज्य विश्वविद्यालयों द्वारा छात्र संघ चुनाव कराए जाने के लिए दिशा-निर्देश दिए जाने की संभावना।
  • राजकीय सेवा के समूह ग के कर्मचारियों का कैडर एक करते हुए इंटर डिपार्टमेंटल ट्रांसफर को मंजूरी पर मंथन किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button