
उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स सम्मिट के दूसरे दिन सेक्टोरल सेशंस के दौर में समाज कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा ‘अफर्मेटिव एक्शन फॉर इनक्लूसिव ग्रोथ’ यानी समावेशी विकास के लिए सकारात्मक कार्रवाई सत्र का आयोजन हुआ.
इस सत्र में भारत सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार मुख्य अतिथि रहे,उनके साथ उत्तर प्रदेश सरकार में समाज कल्याण, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण व संजीव गोंड ,राज्यमंत्री समाज कल्याण विभाग, पिछड़ा वर्ग कल्याण राज्यमंत्री नरेंद्र कश्यप मौजूद रहे.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और केंद्रीय मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर सम्मिट केवल उद्यम के क्षेत्र में ही नही, बल्कि उद्यम को हमारी सामाजिक व्यवस्था के साथ जोड़ते हुए, सकारात्मक कार्रवाई होनी चाहिए. इस दिशा में हमारे उद्यमियों का बहुत बड़ा रोल है.
केंद्रिय मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार ने कहा प्रधानमंत्री के सबका साथ सबका विकास के मूलमंत्र में हमारे उद्योग समूह कैसे सहयोग कर सकते हैं, इस पर सोचना होगा. उन्होंने सिम्बोयसिस यूनिवर्सिटी पूना महाराष्ट्र का उदाहरण भी दिया. अपने संबोधन के दौरान उन्होंने कहा सिम्बोयसिस द्वारा समाज के निचले तबके की बेटियों को तकनीकी रूप से प्रशिक्षित करके इलेक्ट्रिक वाहनों के बारे में उन्हें ट्रेंड करके समाज मे एक अच्छी पहचान दिलाने का कार्य किया जा रहा है.
ऐसा ही हमारे अन्य उद्यमी साथी व संगठन कर सकते हैं, ऐसा करके रोजगार तो मिलेगा ही,साथ ही आपके व्यापार और पूंजी निवेश को बहुत लाभ मिलेगा. उन्होंने योगी सरकार की तारीफ की और कहा कि उद्यमियों के लिए आज यूपी में निवेश का अच्छा माहौल है और अब उद्यमियों के लिए भी सामाजिक योगदान देने का ये अच्छा समय है.