
अपने बोल्ड एंड ब्यूटीफुल लुक्स को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाली उर्फी जावेद आये दिन अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स जैसे – इंस्टाग्राम पर अपने हॉट पिक्स को शेयर करती रहती हैं. जिससे उनकी फैन फोल्लोविंग भी बढ़ रही हैं. जहाँ एक तरफ आधे लोग उन्हें ट्रोल करने में रहते हैं तो वहीँ दूसरी तरफ आधे लोग उर्फी के हॉट-हॉट पिक्स को लेकर उनके दीवाने हैं. उर्फी जावेद के फैंस अक्सर उनके ड्रेसिंग सेंस को लेकर उनसे प्रभावित हैं.

उर्फी जावेद ने अपना प्री बर्थडे सेलिब्रेशन भी किया जिसमें वो अपने कई फ्रेंड्स जैसे- असफी जावेद, डॉली जावेद, समीर असलम, उरूसा जावेद, पारस भूषण कलनावत के साथ मज़े करती हुई नज़र आयीं. उर्फी जावेद ने अपने प्री बर्थडे सेलिब्रेशन में पिंक कलर की एक ड्रेसिंग पहनी है, जिसमें वो बेहद खुबसूरत लग रही हैं.

एक समय में अनुपमा (Anupamaa) शो में ‘समर’ का किरदार निभाने वाले एक्टर पारस कलनावत (Paras Kalnawat) को डेट कर रही थीं. यूँ तो उर्फी जावेद ने कुछ दिनों पहले पारस कलनावत के साथ चल रहे रिश्ते को ख़तम कर दिया था. पर अब पारस कलनावत का उनके बर्थडे पार्टी में उनके साथ दिखना, और उर्फी जावेद का उनकी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर पारस कलनावत के साथ फोटोज को शेयर करना, उनके फैंस को कंफ्यूज कर देने वाला हैं.

उनके फैंस का यह कन्फूज़न भी कुछ हद तक ठीक ही हैं. क्योकि इन सबको देखते हुए ऐसा लग रहा हैं की उर्फी के दिल में अपने एक्स बॉयफ्रेंड पारस कलनावत को लेकर फिर से इमोशंस जग रहे हैं. जी हाँ उर्फी जावेद के दिल में पारस कलनावत को लेकर इमोशंस जगने के साथ ही उर्फी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिये एक बार फिर पारस कलनावत को प्रोपोज़ किया हैं.