Urfi Javed : टॉपलेस होकर इस बार कुछ इस तरह से अपने बॉडी को छुपाती नज़र आयी उर्फी, फैंस बोले…

उर्फी जावेद एक ऐसा नाम जिसको सुनते ही हमारे और आपके मन में बस एक ही चीज़ याद आती है, कि पता नहीं अब क्या नया फैशन लेके आयी उर्फी. कभी हाथों से तो कभी कैंडी से अपने ब्रैस्ट को छुपाती नज़र आयी है एक्ट्रेस. ब्लैक साड़ी में उर्फी के लुक्स की चर्चा अभी ख़तम हुई भी नहीं थी की उर्फी ने अपने लेटेस्ट बोल्ड फटोशूट से पूरे इंटरनेट पर हंगामा मचा दिया है.


इस बार उर्फी का ये लुक आपको बिल्कुल हैरान कर देगा, इस बार फोटोशूट में उर्फी ने टॉपलेस होकर अपने फँस के होश उड़ा दिए है.एक्ट्रेस हेयर एक्सटेंसन से अपने ब्रैस्ट को छुपाती नज़र आ रही है. जिसके साथ उन्होंने ब्लू डेनिम जीन्स कैर्री की है. बात करे अगर उनके मेकअप की तो उन्होंने बेहद ही न्यूड मेकअप के साथ हैवी नथ पहनी है, जो उनके एक अलग ही लुक दे रही है.

View this post on Instagram

A post shared by Uorfi (@urf7i)

उर्फी की इन फोटोज पर कुछ लकॉ तो उनकी ख़ूबसूरती और काबिलियत की तारीफ कर रहे है वही हमेशा की तरह कुछ लोग उन्हें ट्रोल भी कर रहे है. कई लोगो का कहना है कि उर्फी कभी भी कुछ भी पहनकर आ सकती है. हाल ही में उर्फी ने एक और ब्रालेस फोटोशूट कराया था, जिसमे उन्हें जमकर ट्रोल किया गया था. वीडियो में उर्फी अपने ब्रैस्ट पर हाथ रखकर शूट करवाती नज़र आ रही है.

Related Articles

Back to top button
Live TV