बारिश के मौसम में उर्फी का ट्रांजीशन वीडियो आया सामने, फैंस बोले पानी में लगा दी आग

अपने फैशन सेंस को लेकर चर्चा में रहने वाली जावेद का नया वीडियो सामने आया है. वीडियो में उर्फी Shahreen Sheikh और Jasmin Bhasin के गाने “Is Barish me” पर थिरकती नज़र आ रही है. वीडियो में उर्फी छाता लिए डांस करती नज़र आ रही है. उर्फी ने वीडियो में फ्लोरल प्रिंट साड़ी पहन रखी है.जिसके साथ उन्होंने डीपनैक स्लीवलेस ब्लाउज पहन रखा है. यह वीडियो एक ट्रांजीशन वीडियो है.

View this post on Instagram

A post shared by Uorfi (@urf7i)

उर्फी अक्सर ही कुछ नया करती रहती है. कभी अपनी ड्रेसेस के साथ एक्सपेरिमेंट करती है तो कभी अपने डांस वीडियो से लोगो का दिल जीत लेती है.
उर्फी को ज्यादातर एयरपोर्ट पर स्नैपड किया जाता है. उर्फी अपने फैंस के लिए अक्सर कुछ न कुछ नया कंटेंट लाया करती है. उर्फी ने कई सीरियल में काम किया है , जिनमे बड़े भैया की दुल्हनिया, मेरी दुर्गा,बेपनाह। इसके साथ ही उर्फी ने BIG BOSS OTT में भी पार्टिसिपेट किया था।

Related Articles

Back to top button
Live TV