US Abortion Ruling: गर्भपात नहीं करा सकेंगी प्रेग्नेंट महिलाएं, अमेरिकी SC के फैसले पर प्रियंका चोपड़ा ने किया रिएक्ट…

महिलाओं के अबॉर्शन पर सुनाए गए अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा जोनस ने अपनी नाराजगी जाहिर की है। उन्होने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए अपने अकाउंट से दो स्टोरीज शेयर की हैं। पहली स्टोरी में उन्होंने एक कार्टून पोस्ट किया है। वहीं दूसरी स्टोरी में उन्होंने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की पत्नी मिशेल ओबामा का पोस्ट शेयर किया।

बता दें, अमेरिका की सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला लेते हुए ऐतिहासिक रो बनाम वेड के फैसले को पलट दिया. सुप्रीम कोर्ट ने कहा, कि कोई भी महिला बिना इजाजत गर्भपात नहीं करा सकती है। कोर्ट के इस फैसले का अमेरिका सहित अन्य जगहों पर भी विरोध किया जा रहा है। वही, कई बड़ी हस्तियों ने भी कोर्ट के इस फैसले का विरोध किया है।

वही पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की पत्नी मिशेल ओबामा ने भी कोर्ट के इस फैसले का विरोध किया। मिशेल ने एक बयान में कहा था कि ”हां, मेरा दिल टूट गया। एक टीएनएज लड़की जो अपना स्कूल भी पूरा करने की स्थिति में नहीं है, उसे नहीं पता कि वह अपनी जीविका कहां से चलाएगी केवल इसलिए क्योंकि कानून उसके बच्चा पैदा करने के अधिकार पर फैसला देगा। अब ऐसी महिलाओं को बच्चा पैदा करने के लिए मजबूर होना होगा जो उनका पालन-पोषण नहीं कर सकतीं। उनके पैरंट्स अपने बच्चे का भविष्य बर्बाद होते देखेंगे। इनकी मदद हेल्थ केयर के लोग भी नहीं कर पाएंगे क्योंकि उन्हें जेल का डर होगा।”

Related Articles

Back to top button