I Phone 14 के यूजर्स को मोबाईल में इस गड़बड़ी का करना पड़ रहा सामना, कंपनी नें जल्द सही करनें का दिया भरोसा

I Phone 14 की नई सीरीज जल्द ही लांच हुई है. आईफोन की कई सीरीज लांच की गई लेकिन समस्या सिर्फ एप्पल आईफोन 14 प्रो और 14 प्रो मैक्स में देखनें को मिल रही है. आपको बता दें कि ये फोन भारत में बिकनें वाले सबसे महंगे फोन हैं.

Desk: एप्पल के आईफोन की सीरीज कुछ दिन पहले ही लांच हुई है. लोगों में इस फोन को खरीदनें को लेकर काफी उत्साह भी था. लेकिन जिन लोगों नें ये फोन खरीदें हैं उनको इस फोन में एक समस्या से जूझना पड़ रहा है. फोन में एक बग मिला है जिस कारण मोबाईल का कैमरा किसी थर्ड पार्टी एप में अच्छे से काम नही कर रहा है. इसको लेकर यूजर्स नें शिकायत दर्ज कराई है. कंपनी का कहना है कि कुछ एप्स में इस प्रकार की समस्याओं को देखा जा रहा है जिसे अगले हफ्ते तक सही कर लिया जाएगा.

दरअसल इंस्टाग्राम, फेसबुक, स्नैपचैट जैसे प्लेटफार्म पर फोन का कैमरा ठीक तरीके से काम नही कर रहा है. फोटो क्लिक करनें के दौरान या फिर वीडियो बनाने के दौरान फोटो ब्लर आ रहें है. इसको लेकर कंपनी का कहना है कि इस समस्या को अगले हफ्ते तक ठीक कर ली जाएगी. कुछ लोगों को ये समस्या शुरु में आ रही थी उन्होंने इसको लेकर शिकायत की, हालांकि बाद जब कई यूजर्स नें शिकायत की तो कंपनी ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि कुछ दिक्कतें यूजर्स को आ रहीं है जिसे अगले हफ्ते तक सही कर लिया जाएगा.

I Phone की नई सीरीज जल्द ही हुई है लांच

I Phone 14 की नई सीरीज जल्द ही लांच हुई है. आईफोन की कई सीरीज लांच की गई लेकिन समस्या सिर्फ एप्पल आईफोन 14 प्रो और 14 प्रो मैक्स में देखनें को मिल रही है. आपको बता दें कि ये फोन भारत में बिकनें वाले सबसे महंगे फोन हैं. iPhone 14 Pro की शुरुआती कीमत 1,29,900 हैं. वहीं iPhone 14 Pro Max की शुरुआती कीमत 1,39,900 है. यूजर्स को केवल iPhone 14 Pro के मॉडल में ही दिक्कत आ रही है, जिसको लेकर एप्पल ने कन्फर्म कर दिया है कि अगले हफ्ते तक इस समस्या का हल निकाल लिया जाएगा.

Related Articles

Back to top button