Uttar Pradesh : जुमे की नमाज़ को लेकर प्रशासन सतर्क, चप्पे चप्पे पर पुलिस का कड़ा पहरा !

पिछले जुमे की नमाज़ के बाद जैसी हिंसा फिर से न हो इसके लिए आज प्रशासन पूरे अलर्ट मोड पर है. प्रदेश के कई बड़े शहरों में सुरक्षा की जबरदस्त व्यवस्था की गयी है.

Desk : प्रयागराज में हुई हिंसा के बाद आज पहला शुक्रवार है. जुमे की नमाज़ के आयोजन को लेकर प्रशासन सख्ती बनाये हुए है. आज होने वाली जुमे की नमाज़ को लेकर सुरक्षा के कड़े और विशेष प्रबंध किए गए हैं. प्रयागराज के अटाला में सुरक्षा और बढ़ाई गई है. RAF,पीएसी और पुलिस फोर्स तैनात किए गए हैं ,ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही है, आज जुमे की नमाज को लेकर विशेष तैयारी पुलिस प्रशासन द्वारा की गयी है.

वही अगर बात कानपुर की करें तो यहां पर भी जुमे की नमाज़ को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी है.आज खुफिया नजरों के बीच जुमे की नमाज होगी, CCTV और ड्रोन कैमरों से निगरानी की जाएगी। 8 ड्रोन कैमरों से पूरे क्षेत्र की निगरानी की जाएगी, साथ ही 50 वीडियोग्राफर भी जगह-जगह पर रिकॉर्डिंग करेंगे, सभी प्रमुख चौराहों को PTZ कैमरों से लैस किया गया है, रैपिड ऐक्शन फोर्स मुस्तैदी से ड्यूटी करेगी, 9 कंपनी PAC और 4000 पुलिसकर्मी तैनाती की गयी है.

अम्बेडकर नगर और रायबरेली में भी सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गए हैं. अम्बेडकर नगर में चप्पे चप्पे पर सुरक्षा कर्मी तैनात किए गए हैं. 5 जोन, 3 सुपर जोन 18 सेक्टर में पूरे शहर को बांटा गया है. 9 ड्रोन कैमरे और 18 वीडियो कैमरे शहर की निगरानी में तैनात किये गए हैं. चप्पे-चप्पे पर रैपिड एक्शन फोर्स तैनात की गयी है साथ ही भारी पुलिस बल के साथ पैदल गस्त कर लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया गया. रायबरेली में भी भारी पुलिस बल की सुरक्षा व्यवस्था में जुमे की नमाज़ अदा करवाई जाएगी, नमाज को लेकर जिला प्रशासन पूरा अलर्ट मोड पर है, मस्जिदों व मदरसों के आस पास ड्रोन कैमरे व सीसीटीवी कैमरे के जरिये निगरानी रखी जा रही है.


पिछले जुमे की नमाज़ के बाद जैसी हिंसा फिर से न हो इसके लिए आज प्रशासन पूरे अलर्ट मोड पर है. प्रदेश के कई बड़े शहरों में सुरक्षा की जबरदस्त व्यवस्था की गयी है.

Related Articles

Back to top button