
उत्तर प्रदेश में अब बुलडोजर बाबा का बुलडोजर गरजने लगा है। बुलडोजर के डर से कानपुर विकास प्राधिकरण भी अब एक्टिव हो गया है। केडीए अपर जिला पंचायत की जमीन पर अवैध रूप से बने निर्माणों पर अपनी नजर तिरछी की है। केडीए ने जिला पंचायत जमीन पर बने निर्माणों को नोटिस भेजा है। पूरे मामले पर केडीए सचिव शत्रोहन वैश्य का कहना है कि केडीए के विकास क्षेत्र में सिर्फ के डी ए को ही नक्शे पास करने का अधिकार है।
इसका शासनादेश भी 2014 में जारी किया गया था। इसके बाद भी जिला पंचायत से नक्शे पास किए जा रहे हैं। यह नक्शे पूरी तरह से अवैध है। इसके लिए शासन से कानपुर नगर, देहात व उन्नाव के जिला अधिकारियों और अपर मुख्य अधिकारी पंचायत को पत्र लिखा है।
इसमें लगभग 432 गांव की जमीने हैं जिन के नक्शे जिला पंचायत के पास कराए गए हैं। उन्हें आपके लिए से दोबारा नक्शे पास कराने होंगे नहीं तो ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी। हाईटेंशन लाइन के नीचे बने दीपू चौहान फूड कोर्ट को भी नोटिस भेजा गया है। जांच के बाद ही कार्रवाई की जाएगी।