Uttar Pradesh: बीजेपी ने रामपुर सीट जीतने का किया ऐलान, संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने किया ट्वीट…

बीजेपी ने रामपुर सीट जीतने का ऐलान किया। संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने ट्वीट कर लिखा, ‘इतिहास बनाया जा रहा है। BJP ने रामपुर लोकसभा उपचुनाव 37797 मतों से जीता। आजमगढ़ की भी जीत होने वाली है। सांप्रदायिक, विभाजनकारी, अल्पसंख्यक तुष्टीकरण की राजनीति के लिए मौत की घंटी। प्रधानमंत्री द्वारा प्रचलित विकास की राजनीति के लिए जनादेश सीएम द्वारा की गई सहायता’.

बीएल संतोष ने मोदी और योगी को जीत का श्रेय भी दिया। बता दें, आजमगढ़ और रामपुर उपचुनाव में सपा-बीजेपी में कांटे की टक्कर चल रही है। दोनो ही लोकसभा सीटो पर भाजपा के उम्मीदवार आगे चल रहे है।

दोनों सीटों को समाजवादी पार्टी का गढ़ माना जाता है, लेकिन भाजपा ने इन सीटों को जीतने के लिए काफी मेहनत की है, वही समाजवादी पार्टी के राष्ट्रिय अध्यक्ष अखिलेश यादव सीटों पर चुनावी प्रचार करने नहीं गए.अब आज चलेगा कि जनता ने किसके पक्ष में अपना फैसला सुनाया है.

आपको बता दें कि आजमगढ़ में BJP से दिनेश लाल यादव प्रत्याशी हैं.वही, सपा से धर्मेंद्र यादव प्रत्याशी हैं. आजमगढ़ में शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली BSP प्रत्याशी है। वहीं, रामपुर में बीजेपी से मैदान में घनश्याम लोधी हैं. रामपुर से सपा ने आसिम राजा को प्रत्याशी बनाया है.

Related Articles

Back to top button