Uttar Pradesh: बीजेपी ने 6 एमएलसी प्रत्याशियों की जारी की सूची, जानें किसे कहा से मिला टिकट…

उत्तर प्रदेश विधान परिषद चुनाव के लिए भाजपा ने 6 एमएलसी प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। बता दें, बस्ती-सिद्धार्थनगर से सुभाष यदुवंश एमएलसी प्रत्याशी चुने गए है। कानपुर-फतेहपुर से अविनाश चौहान एमएलसी प्रत्याशी बनाए गए है। मिर्जापुर-सोनभद्र से विनीत सिंह एमएलसी प्रत्याशी बने। सुल्तानपुर से शैलेंद्र सिंह एमएलसी प्रत्याशी चुने गए है। वाराणसी से सुदामा सिंह पटेल एमएलसी प्रत्याशी चुने गए है। जौनपुर से बृजेश सिंह प्रिंशु बीजेपी के एमएलसी प्रत्याशी के लिए चुने गए।

गौरतलब है कि, MLC चुनाव के लिए आज नामांकन का अंतिम दिन है। 22 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच होगी। वही, 24 मार्च को नाम वापस लिए जा सकेंगे। नौ अप्रैल को MLC चुनाव के लिए मतदान होगा। 12 अप्रैल को MLC चुनाव के लिए मतगणना होगी। यूपी में 36 सीटों पर हो रहे इन चुनावों के लिए 15 मार्च से नामांकन चल रहा है। उत्‍तर प्रदेश में विधानपरिषद की कुल 100 सीटें हैं।

आपको बता दें इन प्रत्याशियों को कहा से मिला टिकट, गोंडा से अवधेश सिंह मंजू, फैजाबाद से हरिओम पांडे, देवरिया से रतन पाल सिंह, आजमगढ़ मऊ से अरुण कुमार यादव, बलिया से रविशंकर सिंह पप्‍पू, गाजीपुर से चंचल सिंह, इलाहाबाद से केपी श्रीवास्तव, बांदा हमीरपुर से जितेंद्र सिंह तोमर, झांसी जालौन ललितपुर से रमा निरंजन,मुरादाबाद-बिजनौर सीट से सत्‍यपाल सैनी, रामपुर-बरेली से कुंवर महराज सिंह, आगरा-फिरोजाबाद से विजय शिवहरे, मथुरा एटा मैनपुरी से ओमप्रकाश सिंह, मथुरा एटा मैनपुरी से आशीष यादव आशु, अलीगढ़ से ऋषि पाल सिंह, बदायूं से बागीश पाठक, पीलीभीत-शाहजहांपुर से सुधीर गुप्‍ता, हरदोई से अशोक अग्रवाल, खीरी से अनूप गुप्‍ता, सीतापुर से पवन सिंह चौहान, लखनऊ-उन्‍नाव से रामचंद्र प्रधान, रायबरेली से दिनेश प्रताप सिंह, प्रतापगढ़ से हरी प्रताप सिंह, बाराबंकी से आनंद कुमार सिंह, बहराइच से प्रज्ञा त्रिपाठी, इटावा फर्रुखाबाद से प्रांशु दत्त द्व‍िवेदी, बुलंदशहर से नरेंद्र भाटी, मेरठ-गाजियाबाद से धर्मेंद्र भारद्वाज और मुजफ्फरनगर-सहारनपुर से वंदना मुदित वर्मा का नाम घोषित किया गया है।

Related Articles

Back to top button