स्टाफ नर्सों को सीएम योगी ने बांटे नियुक्ति पत्र, बोले-यूपी था बीमारू राज्य, 5 साल में बदली तस्वीर

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज स्टाफ नर्स को नियुक्ति पत्र वितरित किए। 1350 स्टाफ नर्स को यह नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज स्टाफ नर्स को नियुक्ति पत्र वितरित किए। 1350 स्टाफ नर्स को यह नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया। सीएम योगी ने 21 स्टाफ नर्सों को नियुक्ति पत्र दिए। इस कार्यक्रम में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक भी मौजूद रहें। सीएम योगी ने कहा कि 2017 से पहले यूपी बीमारू राज्य माना जाता था, बीते 5 साल में यूपी की तस्वीर बदली।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मिशन रोजगार के अंतर्गत यूपी लोकसेवा आयोग द्वारा चयनित 1354 स्टॉफ नर्स को नियुक्ति पत्र वितरित कर मुझे बहुत प्रसन्नता है, विगत पांच वर्ष के दौरान प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा से यूपी में पारदर्शी व्यव्स्था के तहत पांच लाख़ लोगों को शासकीय सेवा के लिऐ नियुक्ति पत्र दिए। उन्होने कहा कि जो प्रदेश पहले देश के अंदर बीमारू राज्य माना जाता था केवल मनुष्य ही बीमार नही था बल्कि पूरा प्रदेश ही बीमार था।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज मुझे खुशी है कि यूपी में नौकरी और रोजगार की संभावनाएं कम नही। दुनियां की सबसे उर्वरा भूमि हमारी सबसे बड़ा उद्योग मौजूद, हमारे पास क्षमता थी लेकीन उसे तकनीक से जोड़ा नही गया जिससे उपेक्षित थी। उन्होने कहा कि कोरोना काल में दूसरे राज्यों में पंजाब, राजस्थान, दिल्ली में यूपी के जो कामगार और श्रमिक थी उनके साथ भेदभाव हुआ तो सभी ने चिंता की कि कैसे घर आयेंगे लेकिन हम उनको लेकर यूपी लाए और 40 लाख़ लोगो को रोज़गार दिया।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि केन्द्र और प्रदेश सरकार ने एक करोड़ 61 लाख़ रोजगार दिए, मिशन रोजगार के तहत इतनी नियुक्तियां कभी नही हुई। बेसिक, माध्यमिक, स्वास्थ्य विभाग में नियुक्ति की प्रक्रिया पारदर्शी तरह से संपन्न हुई। यूपी में ही रोजगार उपलब्ध कराया। यूपी में स्वास्थ्य के क्षेत्र में जो प्रगति हुई कोरोना प्रबंधन में यूपी पूरे देश में मॉडल के रूप में रखा गया है। कोरोना जैसी महामारी में जो प्रयास स्वास्थ्य कर्मीयों, आंगनबाड़ी और आशा वर्कर के द्वारा किया गया वह ऐतिहासिक है। सीएम योगी ने कहा कि स्टॉफ नर्सेज को उत्तम प्रशिक्षण के लिए हर मेडिकल कॉलेज में नर्सिंग प्रशिक्षण कॉलेज स्थापित कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button