उत्तर प्रदेश : सीएम योगी ने पूर्वांचल को दी सौगात, कई बड़ी परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास…

उत्तर प्रदेश में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहा है, प्रदेश में सियासत तेज होती जा रही है। इसी बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पूर्वी यूपी में सबसे ज्यादा निवेश किया गया है। सीएम बोले पूर्वांचल को पीएम मोदी ने सौगात दी। सीएम ने कहा, पीएम कई प्रोजेक्ट का उद्घाटन करने वाले है।

सीएम ने कहा, गोरखपुर में खाद कारखाना बनकर तैयार है जिसका 7 दिसंबर को पीएम मोदी उद्घाटन करेंगे। सीएम ने कहा, पिछली सरकारों ने अपनी नाकामी से विकास को नकारा था। लेकिन अब पूर्वी जनता का सपना साकार होगा। पीएम मोदी ने गोरखपुर को AIIMS दिया। जिसका उद्घाटन 7 दिसंबर को PM मोदी करेंगे।

सीएम योगी ने कहा, पहले पूर्वांचल बाढ़-बीमारी के लिए जाना जाता था। 40 साल में 50 हजार से ज्यादा बच्चों की मौत हुई है। लेकिन अब मस्तिष्क ज्वर,डेंगू सबका इलाज गोरखपुर में होगा। सीएम योगी ने कहा, पुणे जैसी लैब गोरखपुर में बनकर तैयार है। असंभव को पीएम मोदी ने संभव बनाया। सीएम योगी ने कहा, खाद कारखाने में 12 लाख मिट्रिक टन खाद बनेगी। खाद कारखाने से रोजगार के अवसर पैदा होंगे।

Related Articles

Back to top button