Uttar pradesh: विधानसभा के मानसून सत्र का आज दूसरा दिन, विभिन्न विधेयकों को सदन के पटल पर रखेगी सरकार

विधानमंडल के मानसून सत्र का आज दूसरा दिन है। मंगलवार को सत्र 11 बजे शुरू होगा। इस सत्र में आज औपचारिक कार्य अध्यादेश अधिसूचनाओं, नियमों आदि को सदन के पटल पर रखा जाएगा।

विधानमंडल के मानसून सत्र का आज दूसरा दिन है। मंगलवार को सत्र 11 बजे शुरू होगा। इस सत्र में आज औपचारिक कार्य अध्यादेश अधिसूचनाओं, नियमों आदि को सदन के पटल पर रखा जाएगा। विभिन्न विधेयकों को भी यूपी सरकार सदन के पटल पर रखेगी। सदन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद होंगे ।

उत्तर प्रदेश में इस समय मानसून सत्र शुरू होने से सियासी पारा गरमा है। कल अखिलेश यादव ने पैदल मार्च निकला, जहां उनके सभी विधायक मौजूद रहे हालांकि उनके इस पैदल मार्च को रोक दिया गया था। ये पैदल मार्च पार्टी ऑफिस से विधान भवन तक जाना था, इस पैदल मार्च के द्वारा अखिलेश यादव ने मौजूदा सरकार को घेरा था, जिसमे अखिलेश यादव ने कानून व्यवस्था बेरोज़गारी और महंगाई को लेकर योगी सरकार को निशाने पर लिया था।

पुलिस ने इस पैदल मार्च को आगे नहीं जाने दिया तो सपा मुखिया अखिलेश यादव अपने विधायकों के साथ धरने पर बैठ गए थे और योगी सरकार पर जमकर बरसे। दूसरी तरफ अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए केशव प्रसाद मोर्य ने कहा की अखिलेश यादव जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रही है, योगी सरकार के खिलाफ विरोध करवा रहे है जबकि जनता सब जानती है और अगर अखिलेश को सच में जनता की फिक्र होती तो वो ये सारे सवाल सदन में भी उठा सकते थे जिससे उनकी सुनवाई भी होती।

Related Articles

Back to top button