मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के विरोध में सड़क पर उतरे आप कार्यकर्ता, केंद्र सरकार का फूंका पुतला…

आप प्रदेश उपाध्यक्ष शिशुपाल सिंह रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आम आदमी पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता को बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं. वह दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी को मिटाना चाहते हैं.

उत्तराखंड. दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने बीते रविवार को गिरफ्तार कर लिया. जिसके बाद से देश भर में आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी कड़ी में उत्तराखंड के रामनगर में भी आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया.

आप कार्यकर्ता शहर के भवानीगंज स्थित शहीद भगत सिंह चौक पर इक्कठा हुए और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष शिशुपाल सिंह रावत के नेतृत्व में आप कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे और केंद्र सरकार का विरोध किया.

आप कार्यकर्ताओं ने इस दौरान केंद्र सरकार का पुतला दहन किया. आप प्रदेश उपाध्यक्ष शिशुपाल सिंह रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आम आदमी पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता को बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं. वह दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी को मिटाना चाहते हैं.

उन्होंने कहा कि आज केजरीवाल ने भ्रष्टाचार मिटाने का काम किया है. जिसे भाजपा के लोग सहन नहीं कर पा रहे हैं और आम आदमी पार्टी के खिलाफ फर्जी झूठे मुकदमे दर्ज कर उन्हें जेल भेज रहे हैं. उन्होंने कहा जनता को सबक लेना चाहिए कि 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में इस तानाशाह सरकार को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाएं अन्यथा एक बार फिर देश में तानाशाहों का राज होगा. उन्होंने मनीष सिसोदिया को शीघ्र बिना शर्त रिहा करने की मांग की.

Related Articles

Back to top button
Beneficiile consumului de boabe pentru persoanele cu tensiune