Desk : उत्तराखंड की धामी सरकार के आज 100 दिन पुरे हुए हैं इस अवसर पर प्रदेश भर में तमाम कार्यक्रम आयोजित किये जा रहें है जिसमे सरकार की नई नीतियों और किए गए कामों के बारे में प्रदेश की जनता को बताया जायेगा. सीएम पुष्कर धामी के आज कई कार्यक्रम आयोजित होंगे. मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में सुबह 10 बजे कार्यक्रम शुरू होगा. यहां पर हमारो पहाड़ धारावाहिक का लोकार्पण होगा. ग्राम्य विकास विभाग के कार्यक्रम में करेंगे प्रतिभाग 10.30 बजे ग्राम्य विकास विभाग का कार्यक्रम होगा. दोपहर 1.30 बजे मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में कार्यक्रम होगा. मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में विकास पुस्तिका का विमोचन होगा.
सरकार के 100 दिन के कामों को जनता के सामने रखा जाएगा, प्रदेश सरकार ने कहा कि घोषणा के हिसाब से सरकार ने काम किया है. आगे भी ऐसे ही काम किया जायगा.
धामी सरकार पर विपक्ष हमलवावर
धामी सरकार के 100 दिन पर विपक्ष हमलवावर है, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने सरकार पर साधा निशाना. माहरा को कहना है कि सरकार के 100 दिन को पूरी तरह से फेल. उत्तराखंड में क़ानून व्यवस्था फेल रही चारधाम यात्रा प्रबंधन फेल रहा, सरकार ने रोजगार के क्षेत्र में भी कोई कदम नहीं उठाया गया है.