Uttarakhand: प्रधानाचार्य पद पर सीधे भर्ती न कर पदोन्नति करने समेत 20 सूत्री मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन

हल्द्वानी में अधिकारी कर्मचारी शिक्षक समन्वय समिति के बैनर तले 20 सूत्री मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन शुरू हुआ है।

हल्द्वानी में अधिकारी कर्मचारी शिक्षक समन्वय समिति के बैनर तले 20 सूत्री मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन शुरू हुआ है। जिससे जिले के विभिन्न विभागों में सरकारी कार्य प्रभावित हुआ है। धरने पर बैठे कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

कर्मचारीयों का कहना है कि ट्रांसफर एक्ट की कमियों को दूर कर उसे लागू किया जाए, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को 4200 ग्रेड पे देने के साथ ही प्रवक्ताओं की प्रधानाचार्य पद पर सीधे भर्ती न कर पदोन्नति की जाए, लगातार गेट मीटिंग के बावजूद भी सरकार ने कर्मचारियों की मांगे नहीं मानी।

धरना प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि फिलहाल एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया है यदि अब भी सरकार ने उनकी 20 सूत्रीय मांगे नहीं मानी तो आगामी 27 सितंबर को देहरादून कूच कर अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button
Live TV