
हल्द्वानी: दिल्ली के बाद अब उत्तराखंड के कुमाऊँ में भी ई बीट पुलिसिंग की शुरुआत होने जा रही है। अब तक मैनुअल तरीके से बीट पुलिसिंग करने वाली कुमाऊं पुलिस अब हाईटेक तरीके से पुलिसिंग करेगी। डीआईजी नीलेश आनंद भरणे ने बताया कि कुमाऊं पुलिस को अब ई बीट पुलिसिंग से जोडां जा रहा है।
डीआईजी नीलेश आनंद भरणे ने बताया कि कुमाऊं में अब पुलिस को हाईटेक करने के लिए बीट पुलिस को भी इंटरनेट से जोड़ा जाएगा। जिसके लिए न सिर्फ सिपाहियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा बल्कि उनको सरकारी मोबाइल और सिम भी दिए जाएंगे।
ई बीट पुलिसिंग के माध्यम से अब तक जो बीट पुलिसकर्मी जानकारियों को डायरी में नोट करते थे। उसे मोबाइल में नोट करेंगे और ई बीट पुलिसिंग के माध्यम से नेटवर्क और भी स्ट्रांग होगा जिससे अपराधों में लगाम लगाने में काफी मदद मिलेगी।