Uttarakhand: G-20 कार्यक्रम को लेकर तैयारियां तेज, सड़कों के साथ पर्यटन नगरी होगी चकाचक

जी-20 समिट के तहत दो के बजाय तीन वर्किंग ग्रुप की बैठक उत्तराखंड में होनी है। जिसमे पहली बैठक 28 से 30 मार्च के बीच रामनगर में होगी

जी-20 समिट के तहत दो के बजाय तीन वर्किंग ग्रुप की बैठक उत्तराखंड में होनी है। जिसमे पहली बैठक 28 से 30 मार्च के बीच रामनगर में होगी। जिसकी तैयारियों को लेकर आज पंतनगर एयरपोर्ट से रामनगर के ढिकुली क्षेत्र तक कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत की अगुवाई में पूरा सर्वे हुआ हुआ, जिसमे रोडों के साथ ही जहां पर ये सम्मेलन होना है उसका भी सर्वे कार्य हुआ।

बता दें कि जी-20 शिखर सम्मेलन 2023 के उत्तराखंड में तीन कार्यक्रम होने हैं, जिसमें से एक कार्यक्रम नैनीताल जिले के रामनगर में प्रस्तावित है। रामनगर में प्रशासन ने अपने स्तर पर G-20 शिखर सम्मेलन 2023 की तैयारियां शुरू कर दी है। इसी वजह से कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने आज शनिवार को पंतनगर एयरपोर्ट से रामनगर तक का स्थलीय निरीक्षण किया और अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी।

G-20 शिखर सम्मेलन 2023 के कार्यक्रमों को यादगार बनाने के लिए उत्तराखंड सरकार जी जान से जुटी है। प्रशासनिक अधिकारी कार्यक्रमों की तैयारियों की खुद जायजा ले रहे है। प्रेस वार्ता करते हुए कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने कहा कि जी-20 कार्यक्रम से जहां पर्यटन नगरी की रोडो के साथ ही सुंदरीकरण का कार्य किया जाएगा उसके साथ यह सम्मेलन उत्तराखंड के लिए गरवान्तित करने वाला सम्मेलन है। इसको सफल बनाने के लिए मुख्यमंत्री की तरफ से सभी को निर्देशित किया गया है। इस दौरान आईजी कुमाऊँ डॉक्टर नीलेश आनंद भरणे, जिलाधिकारी धीराज सिंह गवरियाल सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

रिपोर्टर-अमित बेलवाल

Related Articles

Back to top button
Live TV