Desk : रामनगर क्षेत्र के हाथीडगर में स्थित सिंचाई नहर में एक युवक का शव बरामद हुआ. जिसके बाद से बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. घटना की सूचना मिलने पर पीरुमदारा चौकी इंचार्ज राजेश जोशी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और नहर में पड़े युवक के शव को बाहर निकाल उसकी शिनाख्त कराई.
शव की शिनाख्त अंकित चंद्रा 22 वर्ष निवासी गैस गोदाम रोड ऊंट पड़ाव के रूप में हुई. घटना की जानकारी पुलिस द्वारा परिजनों को देने पर परिजनों में कोहराम मच गया वही मामले में मृतक के पिता भगवान दास ने अपनी पुत्र की हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है.
उन्होंने बताया कि उनका पुत्र पड़ोस में ही रहने वाले एक व्यक्ति के साथ 3 दिन से मजदूरी करने जा रहा था, लेकिन कल रात वह घर नहीं पहुंचा जिसके बाद परिजनों द्वारा उसकी काफी खोजबीन की गई. लेकिन उसका कोई पता नहीं चला और शनिवार को सुबह उसका शव बरामद हुआ. मामले में कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि मृतक नशे का आदी था और हाल ही में नशा मुक्ति केंद्र से बाहर आया था. उन्होंने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद मौत के वास्तविक कारणों का पता चलेगा साथ ही उन्होंने कहा कि संबंध में मृतकों के परिजनों की ओर से तहरीर मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी.