Uttarakhand: कॉर्बेट पार्क के गर्जिया पर्यटन गेट को स्थानांतरित करने पर बवाल

गर्जिया गेट को अन्यत्र स्थानांतरित किया जाता है तो ग्राम वासियों द्वारा पुरजोर विरोध व आंदोलन किया जाएगा।

रामनगर: ढिकुली क्षेत्र के ग्रामीणों द्वारा कॉर्बेट टाइगर रिज़र्व के अंतर्गत पडने वाले गर्जिया गेट को अन्यत्र स्थानांतरित करने की सूचना पर क्षेत्रीय ग्रामीणों द्वारा शुक्रवार को एक बैठक का आयोजन किया गया,जिसमे सभी क्षेत्रीय ग्रामीणों द्वारा यह फैसला लिया गया कि अगर विभाग द्वारा गर्जिया गेट को अन्यत्र स्थानांतरित किया जाता है तो ग्राम वासियों द्वारा पुरजोर विरोध व आंदोलन किया जाएगा।

ग्रामीणों ने बताया गया कि विभाग द्वारा गर्जिया गेट को स्थानांतरित करने की जो कवायद चल रही है तथा विभाग जिन खराब रास्तों का हवाला दे रहा है उन रास्तों पर विगत 2 वर्षों से लगातार पर्यटन गतिविधि जारी है,और विभाग द्वारा विगत 2 वर्षों में रास्तों पर कोई भी मरम्मत का कार्य नहीं कराया गया है। ग्रामीणों ने कहा कि गर्जिया गेट से स्थानीय ग्रामीण बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिल रहा है तथा स्थानीय ग्रामीण रोजगार को बचाने के लिए यदि उग्र आंदोलन भी करना पड़े तो हम सभी ग्रामीणों के रोजगार को देखते हुए आंदोलन के लिए भी हम पूरी तरह तैयार है।

वहीं भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह रावत ने उपरोक्त मांगों को जायज ठहराते हुए मांगों का पूर्ण समर्थन किया है कहा कि उक्त मांगों के लिए शासन प्रशासन व वन मंत्री के पास शिष्टमंडल लेकर जाया जाएगा,किसी भी स्थिति में गर्जिया गेट को स्थानांतरित नहीं होने दिया जाएगा,उन्होंने कहा कि अगर गेट स्थानांतरित किया गया तो हम उग्र आंदोलन करेंगे।

Related Articles

Back to top button