
Desk: उत्तराखंड में बारिश का प्रकोप लगातार जारी है. प्रदेश में बारिश के कारण जनजीवन प्रभावित है. पहाड़ से लेकर मैदानी इलाकों तक मौसम विभाग बारिश को लेकर अलर्ट मोड पर है. इस बीच मौसम विभाग ने प्रदेश में 15 सितंबर को भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. इसको देखते हुए प्रदेश के कई जिलों में स्कूल, आंगनवाड़ी केंद्रों को बंद करने का निर्देश जारी किया गया है. दरअसल प्रदेश में पिछले कई दिनों से भारी बारिश हो रही है. मौसम विभाग इसको लेकर अलर्ट मोड पर है.
15 सितंबर को पिथौरागढ़, चंपावत, रुद्रप्रयाग समेत अन्य कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. जिसको देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है. जिलों में स्कूल, आंगनवाड़ी केंद्रों को बंद रखनें के निर्देश जारी किए गए हैं. दरअसल भारी बारिश के कारण पहाड़ी इलाकों में भू स्खलन की संभावनाएं ज्यादे रहती है इसको देखते हुए जिला प्रशासन कोई ढीलाई नही चाहता है.
गौर हो कि प्रदेश में पर्यकों को भी भारी बारिश के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. प्रदेश में हो रही लगातार बारिश से जन जीवन पूरी तरीके से प्रभावित है. लोगों को कई प्रकार की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.