Uttrakhand: पिछले पांच वर्ष के गर्ल चाइल्ड मृत्यु अनुपात का सर्वे कर 15 दिन के अंदर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश

अल्मोड़ा जनपद स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से जनपद में चल रहे विभिन्न कार्यक्रमों के लिए गठित समिति की बैठक आयोजित की गई।

अल्मोड़ा जनपद स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से जनपद में चल रहे विभिन्न कार्यक्रमों के लिए गठित समिति की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान जिलाधिकारी ने मातृ शिशु मृत्यु दर, पीसीपीएनडीटी जिला सलाहकार समिति, 15 वें वित्त आयोग द्वारा की गई संस्तुतियों के लिए गठित जिला स्तरीय समिति समेत जिला स्वास्थ्य समिति के कार्यों की समीक्षा की गई।

जिलाधिकारी ने मातृ शिशु मृत्यु दर में पिछली तिमाही में जनपद के अंतर्गत सीएचसीए पीएचसी द्वारा की गई रिपोर्ट की समीक्षा करते हुए कहा कि मातृ एवं शिशु मृत्य के कारणों का विस्तार से परीक्षण किया जाए। जिलाधिकारी ने पिछले पांच वर्ष में गर्ल चाइल्ड के मृत्यु अनुपात का भी सर्वे करने का निर्देश दिया है।

इस दौरान जिला अधिकारी ने जिन ग्रामों एवं ब्लॉक में जन्म के समय एवं जन्म के बाद बच्चों की मृत्यु दर में आश्चर्यजनक विभिन्नता सामने आ रही है उनका चयन करने तथा पिछले पांच वर्ष में गर्ल चाइल्ड के मृत्यु अनुपात का भी सर्वे कर 15 दिन के अंतर्गत इसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गए।

Related Articles

Back to top button
Live TV