उत्तराखंड के पर्वतीय व मैदानी इलाकों में पिछले 2 दिनों से लगातार बारिश हो रही है। बरसात के चलते टनकपुर पिथौरागढ़ व टनकपुर पूर्णागिरी मार्ग भी अवरुद्ध हो चुका है। जिसके चलते शारदीय नवरात्र में मां पूर्णागिरि के दर्शनों को आने वाले यात्रियों को पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के मद्देनजर टनकपुर ककराली गेट चुंगी पर रोक दिया गया है।
टनकपुर ककराली गेट चुंगी पर पुलिस द्वारा जहां टनकपुर पिथौरागढ़ हाईवे टनकपुर पूर्णागिरी मार्ग को बंद कर वाहनों को रोक दिया गया है। साथी यात्रियों को पुलिस प्रशासन द्वारा बताया जा रहा है कि वर्तमान में दोनों मार्गों पर जहां बरसात के चलते बरसाती नाले अपने उफान पर हैं, वहीं भूस्खलन की वजह से पूर्णागिरि मार्ग व पिथौरागढ़ हाईवे भी कई स्थानों पर अवरुद्ध है। इसलिए यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर टनकपुर से पिथौरागढ़ व मां पूर्णागिरी के दर्शन जाने वाले यात्रियों को ककराली गेट पर रोका गया है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी टनकपुर अविनाश वर्मा ने बताया कि लगातार बरसात की वजह से टनकपुर पिथौरागढ़ मां पूर्णागिरि मार्ग अवरुद्ध है, पुलिस द्वारा सुरक्षा के मद्देनजर मां पूर्णागिरि दर्शन को फिलहाल जहां रोक दिया गया है। वही किरोड़ा नाला व बाटना गाड़ में बरसात की वजह से मलवा सड़क मार्ग पर आ गया है। इसलिए पूर्णागिरि यात्रियों को फिलहाल ककराली गेट पर रोक कर सुरक्षित स्थानों पर जाने के निर्देश दे दिए गए हैं।
इसके अलावा टनकपुर पिथौरागढ़ मार्ग भी कई स्थानों पर बंद होने के चलते सभी वाहनों को ककराली गेट पर फिलहाल रोका गया है। जिससे ककराली गेट पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई है। वही टनकपुर चंपावत पिथौरागढ़ हाईवे यात्रा मार्ग सुचारू होने के बाद ही वाहनों को आगे तक जाने की इजाजत दी जाएगी। फिलहाल पुलिस प्रशासन बरसात की वजह से अलर्ट मोड़ पर है।