Desk : आज से सावन का पावन महीना शुरू हो गया है और इस महीने में भगवान शिव की आराधना का विशेष महत्व होता है. धर्म की नगरी काशी में इन दिनों सावन के महीने में पूरी काशी नगरी शिव मय हो गई है. विश्वनाथ की नगरी काशी में सावन का महीना शुरू होते ही युवाओं पर भगवान शिव का खुमार सिर चढ़कर बोल रहा है. बदलते दौर के साथ ही भगवान शिव की भक्ति में भी काफी बदलाव देखने को मिल रहा है.
इन दिनों वाराणसी के बाजारों में खासकर टैटू बनाने वाली दुकानों पर युवाओं के द्वारा भगवान शिव का टैटू बनवाया जा रहा है. जो काफी चर्चा का विषय बना हुआ है. युवा अपने हाथों पर महादेव, त्रिशूल, और डमरू के साथ सावन के महीने में महादेव यानी कि भगवान शिव की तस्वीर बनवा रहे हैं.
आपको बता दें कि काशी में सावन में फैशन पर आध्यात्मिक रंग चढ़ गया है. ऐसे में इस समय टैटू बनवाने का ट्रेंड भी बदल गया है. पारंपरिक तरीकों से इतर काशी में युवा महादेव, ॐ नमः शिवाय और त्रिशूल के आकर्षक टैटू बनवा रहे हैं. युवक ही नही बल्कि युवतियां भी सावन से संबंधित टैटू अपने हाथों पर बनवा रही हैं. हाथों पर महादेव लिखवाने का नया ट्रेंड इस सावन काशी के युवाओं में प्रचलित हैं.
गौर हो कि फैशन में कुछ नया करते रहने वाले युवा सावन में टैटू को आध्यात्मिक टच दे रहे हैं. जो लोगों को काफी पसंद भी आ रहा है यही वजह है कि युवा भक्त अब अपनी आस्था टैटू के जरिए दर्शा रहे है. आपको बता दें कि इससे पहले बुल्डोजर टैटू की धूम काशी के युवाओं में देखी गई थी. जब युवा अपने हाथों पर बुल्डोजर के चित्र का टैटू बनवा रहे थे.