
उत्तर प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र कल सुबह 11 बजे से शुरु होगा। कल 12 बजकर 20 मिनट पर वित्त मन्त्री सुरेश खन्ना अनुपूरक बजट पेश करेंगे। 6 दिसंबर को अनुपूरक बजट पर सदन मे चर्चा होगी। 7 दिसंबर को सदन विधायी कार्य किये जायेंगे। समाजवादी पार्टी ने कार्यंमन्त्रणा की बैठक मे कल सदन की कार्यवाही को स्थगित करने की माँग की। समाजवादी पार्टी ने कहा है की नेता मुलायम सिंह यादव के निधन के चलते सदन की कार्यवाही को अनुपूरक बजट पेश करने के बाद स्थगित कर दिया जाए।
उत्तर प्रदेश विधानसभा सत्र को सुचारू रूप से चलाने के लिए विधानसभा में अध्यक्ष की तरफ से सर्वदलीय बैठक बुलाई गई। विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने इस बैठक की अध्यक्षता की। विधानसभआ अध्यक्ष द्वारा सत्र को सुचारू रूप से चलाने के लिए बुलाई गई इस बैठक में सभी दलों के नेता मौजूद रहें। नेता सदन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव बैठक मे नही उपस्थित रहें। उनकी जगह दूसरे प्रतिनिधि मौजूद रहें।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के स्थान पर संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना मौजूद रहे तो नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव की स्थान पर मनोज पांडे मौजूद रहें। कांग्रेस से आराधना मिश्रा मोना, बहुजन समाज पार्टी से उमाशंकर सिंह बैठक मे मौजूद रहें। जनसत्ता दल से रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया, सुभासपा से ओमप्रकाश राजभर सर्वदलीय बैठक में मौजूद रहें। निषाद पार्टी से विधायक अनिल त्रिपाठी बैठक में मौजूद रहें।
सर्वदलीय और कार्यमंत्रणा बैठक में सपा दल के मुख्य सचेतक डॉ मनोज पाण्डेय ने अपनी बात रखी। सपा नेता ने कहा कि देश के बड़े समाजवादी नेता मुलायम सिंह को श्रद्धांजलि देने की बात, सदन में उनके प्रति श्रद्धांजलि प्रकट करने के बाद कोई कार्य ना हो, सत्र के पहले ही दिन दी जाएगी दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह को श्रद्धांजलि।