Vishwakarma Puja: धूमधाम से मनाई जा रही विश्वकर्मा जयंती, जानें क्यों कहा जाता है देवी-देवताओं का इंजीनियर

देश भर में आज शनिवार को विश्वकर्मा जयंती धूमधाम से मनाई जा रही है। ऐसी मान्यता है कि सृष्टि को सजाने-संवारने का काम विश्वकर्मा जी ने ही किया था

देश भर में आज शनिवार को विश्वकर्मा जयंती धूमधाम से मनाई जा रही है। ऐसी मान्यता है कि सृष्टि को सजाने-संवारने का काम विश्वकर्मा जी ने ही किया था इसीलिए भगवान विश्वकर्मा को देवी-देवताओं का इंजीनियर कहा जाता है। सृष्टि के निर्माण के साथ देवि-देवताओं के रथ, महल के साथ-साथ सोने की लंका का निर्माण भगवान विश्वकर्मा ने ही किया है।

इस दिन लोग वास्तुकला और देव शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की पूजा करते हैं। इस दिन दुकानों, फैक्ट्रियों, औजारों के साथ कार्य में लगे हुए उपकरणों की पूजा की जाती है। ऐसी मान्यता है कि भगवान विश्वकर्मा की पूजा करने से व्यक्ति को कार्य में कुशलता और उन्नति का आशीर्वाद मिलता है।

विश्वकर्मा जयंती के दिन लोग अपने कारोबार में यश और वृद्धि प्राप्त करने के लिए अपने कारोबार में लगे हुए उपकरणों की पूजा करते है। लोग इस दिन को धूमधाम से मनाते हैं। इस मौके पर लोग अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को विश्वकर्मा पूजा के शुभकामनाएं और बधाई देते दिख रहे है।

Related Articles

Back to top button
Live TV