
मऊ-घोसी उपचुनाव में मतदान खत्म हो चुका है. घोसी की जनता ने यहां के प्रत्याशियों की किस्तम का फैसला कर दिया है. ईवीएम में दारा सिंह और सुधाकर सिंह की किस्तम का फैसला कैद हो गया है. बता दें कि शाम 6 बजे मतदान खत्म हुआ.
हां अब लाइन में लगे लोग ही डाल वोट पाएंगे. पोलिंग बूथों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. शांतिपूर्ण तरीक से मतदान संपन्न हुआ है. प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है.घोसी सीट पर बीजेपी-सपा में कड़ी टक्कर देखने को मिली.बीजेपी और सपा प्रत्याशी में कड़ी टक्कर दिखी गई.
दारा सिंह चौहान-सुधाकर सिंह आमने सामने नजर आए. अब बता दें कि 8 सितंबर को चुनाव परिणाम आएगा.
इसके अलावा घोसी उपचुनाव में 5 बजे तक 49.42% मतदान हुआ. शांतिपूर्ण तरीके से घोसी में मतदान हुआ.