डिजिटल डेस्क- इजरायल और हमास का युद्ध चल रहा है. युद्ध वैसे ही हिसाब से चल रहा है,लगातार जंग में मासूम लोगों की जानें जा रही है. इजरायली सेना हमास के लड़ाकों को निशाना बना रही है. हवाई फायरिंग,जमीनी स्तर पर फायरिंग सब जारी है.
इजरायली सेना हमास पर चौतरफा हमला कर रही है. गाजा पट्टी के ज्यादातर इलाकों पर हमला किया जा रहा है.बमबारी तेजी से की जा रही है. अब जानकारी ये भी मिल रही है कि आवासीय इलाकों में भी हमला किया जा रहा है. आवासीय क्षेत्रों को भी निशाना बनाया जा रहा है. हजारों की संख्या में फिलिस्तीनी मारे जा रहे है.जब तक हमास बंधंको को रिहा नहीं कर देता है. तब तक इजरायल की ओर से युद्ध को जारी रखने की बात कही गई है.लड़ाई को खत्म करने से भी इनकार किया गया है.युद्ध की वजह से हजारों की संख्या में फिलिस्तीनी भाग भी रहे है.
इजरायली सैनिक और हमासी लड़ाके अब काफी ज्यादा करीब से लड़ाई लड़ रहे है. सैकड़ों नागरिक अभी भी असमंजस में फंसे हुए है.संघर्ष के केंद्र में फंसने से बचने के लिए लोग रास्ते निकालने की कोशिश कर रहे है. इजरायली सैनिकों ने गाजा पर किए हमले की वीडियो को भी सोशल मीडिया पर वायरल किया है.