Weather Update: देश के कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी, IMD का अलर्ट… जानें कैसा रहेगा आपके शहर में मौसम का मिजाज

जून महीने की शुरुआत से ही देश में मानसून ने अपनी दस्तक दें दी है. उत्तर भारत के कई राज्यों में इन दिनों बारिश से तापमान में कमी देखने को मिल रही है. वही, दक्षिण भारत के कई राज्यो में भारी बारिश की संभावना है. जिसके चलते मौसम विभाग ने कर्नाटक, केरल, गोवा आदि में मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों तक भारी बारिश की संभावना जताई है. इसके अलावा, बिहार-झारखंड के लिए भी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

वही, अब उत्तर भारत में भी बारिश के चलते गर्मी से लोगो को राहत मिली है. पिछले लंबे समय से भीषण गर्मी के कारण उत्तर भारत में लोगो का हाल बुरा था. लेकिन अब बारिश से लोगो को राहत मिली है.

वही बिहार में मानसून के सक्रिय होने से पहले मौसम का मिज़ाज़ बदला हुआ नज़र आ रहा है. बिहार के कई हिस्सों में बज्रपात से जान माल की काफी हानि देखने को मिली है. आपको बता दें कि बिहार के 8 जिलों में आंधी और पानी के बीच आए वज्रपात ने 17 लोगों की जान ले ली. मौसम विभाग नें पिछले दिनों हल्की से भारी बारिश होने सम्भावना व्यक्त की थी. मौसम विभाग के अनुसार राज्य में मानसून सक्रिय हो रहा है.

गौरतलब है कि वज्रपात में हुई मौतों पर बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने शोक व्यक्त किया है और मृतकों के परिजनों के लिए मुवावजे का ऐलान किया है.

बात राजधानी दिल्ली की करे तो आज यानी सोमवार को बादल और धूप के मध्य लुकाछुपी देखने को मिल सकती है. हालाँकि इस समय तापमान में वृद्धि देखने को नहीं मिलेगी मौसम विभाग की ऐसी सम्भावना है. राजधानी में आज 20 से 25 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ़्तार से हवा चलने उम्मीद है. यह संभव कि आने वाले समय में तापमान में बढ़त देखने को मिल सकती है. वही राजधानी दिल्ली में 27 जून के बाद से मानसूनी बारिश होने की सम्भावना है.

राजस्थान में पिछले 2 दिनों से प्री मानसून बारिश हो रही है. मौसम विभाग के जानकारों की माने तो राज्य में ये बारिश अभी आने वाले 2 से 4 दिनों तक चलेगी. इसके बाद पुरे राजस्थान में मानसून सक्रिय हो जायेगा. हो रही प्री मानसून के कारण प्रदेश में तापमान में गिरावट देखने को मिली है. वही आने वाले समय में मानसून सक्रीय होने होने के साथ ही तापमान और निचे जाने की सम्भवना है. आज जयपुर में भरी बारिश होने की सम्भावना है.

बात हिमाचल प्रदेश में हो रही बारिश अभी आगे भी ऐसे ही जारी रहेगी. मौसम विभाग द्वारा जारी किये गए अनुमान के मुताबिक लाहुल स्पीति को छोड़कर बाकी सभी जिलों में आंधी के साथ भारी बारिश हो सकती है. इस बारिश के कारण अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज़ की जाएगी. सम्भावना व्यक्त की जा रही है कि प्रदेश में 24 जून को मानसून दस्तक देगा.

Related Articles

Back to top button