Weather Update: मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, UP के इन हिस्सों में होगी भारी बारिश

उत्तर प्रदेश में अभी तक अच्छी बरसात का इंतजार लोग कर रहे हैं. बारिश न होने के कारण किसानो को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. धान की फसल पर काफी प्रभाव पड़ा है. जिससे किसान चिंतित है.

Desk : देश के कई हिस्सों में बारिश का कहर है, आलम ये है कि आम जनता का बारिश से बुरा हाल है. बिहार, मध्यप्रदेश समेत देश के कई राज्य हाहाकारी बारिश की चपेट में हैं. हालांकि उत्तर प्रदेश लोग अभी भी मानसून की राह देख रहे हैं. अब मौसम विभाग ने बारिश को लेकर पूर्वानुमान और चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के पश्चिमी,पूर्वी हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.

इससे लोग थोड़ी राहत की सांस ले रहे हैं. मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश में गरज चमक के साथ मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है. अनुमान के मुताबिक प्रदेश मे 19-22 जुलाई के बीच गरज चमक के साथ तेज बारिश होगी. मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश में 20-21 को झमाझम बारिश के आसार हैं. इसको लेकर मौसम विभाग नें पूर्वानुमान जताया है.

आपको बता दें कि प्रदेश अभी भी मानसून में भीगने का इंतजार कर रहा है. देश के कई राज्यों में भारी बारिश आफत बनी है तो वहीं उत्तर प्रदेश में अभी तक अच्छी बरसात का इंतजार लोग कर रहे हैं. बारिश न होने के कारण किसानो को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. धान की फसल पर काफी प्रभाव पड़ा है. जिससे किसान चिंतित है.

Related Articles

Back to top button