शनिवार को राजधानी दिल्ली में मौसम ने अचानक करवट ली। शनिवार सुबह दिल्ली के आकाश में अचानक बादलों ने दस्तक दी और झमाझम बारिश ने पूरी दिल्ली और दिल्ली-NCR को अपनी आगोश में ले लिया। बदले मौसम के मिजाज के बीच यहां कुछ जगहों पर ओले भी पड़े। बेमौसम हुए इस बरसात ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं साथ ही यह भी अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस बारिश के चलते खत्म हो रही सर्दी फिर वापस हो सकती है।
इस बीच भारतीय मौसम विभाग द्वारा जारी ताजा बुलेटिन के मुताबिक आज दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और अगले कुछ घंटों में दिल्ली समेत दिल्ली NCR में गरज के बीच हल्की बरसात हो सकती है। इसके साथ ही मौसम विभाग द्वारा जारी बुलेटिन में कहा गया है कि इन क्षेत्रों में तेज हवाएं चलने से ठंडी लौटने के भी आसार हैं। बुलेटिन में आगे बताया गया है कि दिल्ली और दिल्ली NCR में आज न्यूनतम तापमान 14℃ जबकि अधिकतम 25℃ रहने का अनुमान है।
वहीं IMD के वेदर बुलेटिन में यह बताया गया है कि गाजियाबाद के लोनी देहात, हिंडन वायुसेना स्टेशन, इंदिरापुरम, छपरौला, नोएडा, दादरी, ग्रेटर नोएडा समेत हरियाणा के कुरुक्षेत्र,करनाल, कैथल, और पानीपत में भी हल्की से मध्यम बारिश होगी। जबकि यूपी के मुजफ्फरनगर, मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर,हाथरस, मथुरा और इसके आसपास के जिलों में गरज के बीच हल्की बारिश की संभावना है।