Tech News: WhatsApp देने जा रहा कमाल का नया फीचर, लम्बे समय से इसका था इंतजार

वॉट्सऐप नें अपनें ऐप में कई नए फीचर पिछले कुछ महीनों में अपडेट किया. प्राइवेसी का ध्यान रखते हुए कई फीचर वॉट्सऐप लोगों को देते आया है. आपको बता दें कि पिछले दिनों डीपी ( DP) और लास्ट सीन (Last Seen) को लेकर अपडेट लाया था जो कि लोगों को काफी पसंद आया था.

डेस्क: वॉट्सऐप ( WhatsApp) अपनें यूजर्स के लिए कुछ न कुछ नया करता रहता है. अब खबर है कि मेटा का ये प्लेटफार्म जल्द ही एक और फीचर लाने जा रहा है. माना जा रहा है कि वॉट्सऐप आनें वाले समय में एक ऐसा फीचर अपने एप में जोड़ने जा रहा है जो कि यूजर्स को कुछ नया फील कराएगा. दरअसल आनें वाले समय में वॉट्सऐप शेयर किए जानें वाले डॉक्यूमेंट (Document File) के कैप्शन (Caption) भी यूजर लिख सकेंगें. इससे पहले सिर्फ फोटो या वीडियो पर ही कैप्शन लिखे जा सकते थे. लेकिन अब वॉट्सऐप एक नए फीचर पर काम कर रहा है.

WABetaInfo द्वारा शेयर की गई जानकारी से मालूम हुआ है कि वॉट्सऐप ने टेस्टफ्लाइट बीटा प्रोग्राम में अपडेट सब्मिट किया है, जो कि 22.20.0.75 वर्जन के लिए है. बताया गया है कि वॉट्सऐप ‘Document Caption’ फीचर पर काम कर रहा है.

इस फीचर के आनें के बाद से डॉक्यूमेंट शेयर करनें में काफी आसानी हो जाएगी. साथ ही शेयर की गई फाइल को सर्च करना भी आसान हो जाएगा. वही इस फीचर पर पर कंपनी काफी पहले से काम कर रही थी. अब जानकारी सामनें आई है कि जल्द ही इस फीचर का मिलना लोगों को शुरु हो जाएगा. हालांकि कब ये फीचर लोगों को मिलेगा इसकी जानकारी सामनें नही आई है. माना जा रहा है कि जल्द ही इस फीचर का मिलना शुरु हो जाएगा. इस आने वाले फीचर के ज़रिए चैट में डॉक्यूमेंट सर्च करना आसान हो जाएगा. क्विक सर्च करने के लिए यूज़र्स को सिर्फ कैप्शन लिखना होगा और वह आसानी से डॉक्यूमेंट ढूंढ लेंगे.बता दें कि फिलहाल इसकी लॉन्चिंग डेट के बारे में कोई जानकारी नहीं है.

पहले आ चुके हैं कई फीचर

वॉट्सऐप नें अपनें ऐप में कई नए फीचर पिछले कुछ महीनों में अपडेट किया. प्राइवेसी का ध्यान रखते हुए कई फीचर वॉट्सऐप लोगों को देते आया है. आपको बता दें कि पिछले दिनों डीपी ( DP) और लास्ट सीन (Last Seen) को लेकर अपडेट लाया था जो कि लोगों को काफी पसंद आया था. इसके बाद खबर आई थी कि ऑनलाईन सीन को भी लेकर कुछ अपडेड वॉट्सऐप काम कर रहा है जिससे आप ये कंट्रेल कर सकेंगे कि आपका ऑनलाईन स्टेटस कौन देखे. इसी के साथ अब Document Caption का भी फीचर लाने की बात की जा रही है जिससे लोगों को डाक्यूमेंट्स शेयर करनें में काफी सहुलियत होगी.

Related Articles

Back to top button
Live TV