Desk: तकनीकि के क्षेत्र में भारत को एक और प्रगति मिली है. देश में नए और हाई स्पीड मोबाइल इंटरनेट 5G युग की शुरुआत हो गई है. पीएम मोदी नें 1 अक्टूबर से इसकी शुरुआत दिल्ली के प्रगति मैदान से की. इसी के साथ देश को इंटरनेट क्षेत्र में नई उड़ान मिली है. देश के 13 शहरों में सबसे पहले 5G की सेवाओं का लाभ मिलेगा जिसमे यूपी की राजधानी लखनऊ भी शामिल है.
पहले फेज में आनें वाले शहरों में लगभग 5G नेटवर्क देने की सारी तैयारियां पूरी कर ली है. देश के प्रमुख 13 शहरों अहमदाबाद, बेंगलुरु, चंडीगढ़, चेन्नई, दिल्ली, गांधीनगर, गुरुग्राम, हैदराबाद, जामनगर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई और पुणे में जियो 5G कनेक्टिविटी भी शुरू हो गई है. लॉन्चिंग के साथ ही इन शहरों के कई हिस्सों में 5G नेटवर्क लोगों के मोबाईल फोन में नजर भी आ रहा है. हालांकि कुछ ही लोगों नें अभी इसे देखा है.
आपको बता दें कि यदि आप के पास भी 5G सपोर्ट का मोबाइल फोन है तो शायद आप भी इस नेटवर्क को अपनें फोन में देख पाएंगे होंगे यदि नही देख पा पा रहे है तो आपको इसके लिए परेशान होनें की जरुरत नही आपको बस कुछ सेटिंग अपने मोबाइल में करनी है जिसके तुरंत बाद से आप अपने मोबाईल में 5जी नेटवर्क देख पाएंगे. इसके लिए बस आपको छोटा सा काम करना है.
आप अपने स्मार्टफोन की सेटिंग में जाएं, इसके बाद यहां से Sim Card & Mobile Networks या Connection ऑप्शन में जाइए. इसके बाद सिम कार्ड को सिलेक्ट करना है और यहां से Preferred Network Type पर जाना है. नेटवर्क मोड में से आपको 5G (Auto) नेटवर्क को सेलेक्ट कर देना है. इसके बाद आपके फोन में 5G नेटवर्क मिलने लगेगा. इस नेटवर्क पर आपको पहले के मुकाबले ज्यादा बेहतर नेटवर्क और कनेक्टिविटी मिलेगी. हालांकि संभव है कि 5G इंटरनेट के लिए आपको थोड़ा और इंतजार करना पड़े.