A.R. Rahman ने जब पत्नी सायरा को टोका,कहा- ‘हिंदी में नहीं तमिल में बोलो’

संगीत की दुनिया का एक बड़ा नाम एआर रहमान ने एक से एक शानदार गाने बॉलीवुड इंडस्ट्री को दिए हैं.एआर रहमान को गोल्डन ग्लोब समेत नेशनल अवॉर्ड से नवाजा जा चुका हैं. एआर रहमान का एक वीडियो इन दिनों काफी चर्चे में है सोशल मीडिया पर.उस वीडियो में उनके साथ उनकी पत्नी सायरा भी नजर आ रही हैं

संगीत की दुनिया का एक बड़ा नाम एआर रहमान ने एक से एक शानदार गाने बॉलीवुड इंडस्ट्री को दिए हैं.एआर रहमान को गोल्डन ग्लोब समेत नेशनल अवॉर्ड से नवाजा जा चुका हैं. एआर रहमान का एक वीडियो इन दिनों काफी चर्चे में है सोशल मीडिया पर.उस वीडियो में उनके साथ उनकी पत्नी सायरा भी नजर आ रही हैं. इस वीडियो में सिंगर अपनी पत्नी को एक स्टेज शो के दौरान हिंदी में बात न करने के लिए कहते हुए नजर आ रहे हैं. जिसके बाद अब ये वीडियो सुर्खियों में आ गया हैं.

वीडियो में देखा जा सकता है कि एआर रहमान को अवॉर्ड दिया जा रहा है. वहा सिंगर के साथ-साथ उनकी पत्नी भी मौजूद हैं. एआर रहमान मणिरत्नम की पोन्नियिन सेलवन 2 की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. यह फिल्म 28 अप्रैल को पांच भाषाओं में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.

जैसा कि सभी जानते हैं एआर रहमान बेहद कम ही बोलते हैं और जादा सुर्खियों में आना पसंद नहीं हैं उनको . इसी बीच उन्होंने चेन्नई में अपनी पत्नी सायरा बानो के साथ एक तमिल अवॉर्ड शो में थे जहां एंकर ने सायरा बानो को बोलने के लिए इनवाइट किया था. पत्नी कुछ बोलती उसे पहले ही रहमान ने उन्हें तमिल में बोलने के लिए कहा. उन्होंने कहा, ‘हिंदी में मत बोलिए, तमिल में बोलिए.’ हालांकि सायरा ने तमिल नहीं बोली. क्योंकि उन्हें तमिल अच्छे से नहीं आती है. जिसके लिए उन्होंने माफी भी मांगी.

अपने पति की तारीफ करते हुए सायरा ने कहा कि, इनकी आवाज मेरी फेवरेट है. मुझे उनकी आवाज से प्यार है. अपनी पत्नी से तारिफ सुनते वक्त रहमान के चेहरे पर एक बड़ी सी मुस्कान थी. एआर रहमान और उनकी पत्नी का ये प्यारा सा वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है. दोनों के बीच की कैमिस्ट्री भी देखने लायक है.

Related Articles

Back to top button
Live TV